भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने इस वनडे मैच से पहले खेले गये पहले मैच को भारतीय टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की 87 रनों की तूफानी पारी की बदौलत जोस बटलर की इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को मात्र 38.4 ओवर में ही 4 विकेट से शिकस्त दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे इस दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान भारतीय टीम (Team India) में 2 बदलाव देखने को मिले.
दूसरे वनडे के लिए Team India में 2 बड़े बदलाव
भारत (Team India) और इंग्लैंड के बिक खेले गये दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम ने दूसरे वनडे के लिए टीम में 3 बदलाव किए हैं, तो वहीं भारत (Team India) की टीम में 2 बदलाव देखने को मिले. भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 से यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव को बाहर रखने का फैसला किया है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि
“पहले गेम में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. टीम ने जिस तरह मैच के दौरान प्रदर्शन किया वो बेहद शानदार था. खिलाड़ियों ने 2 विकेट गिरने के बाद भी जिस तरह का प्रदर्शन किया वो मुझे बहुत अच्छा लगा. श्रेयस अय्यर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिलेतारीफ रही. वहीं अक्षर पटेल और शुभमन गिल के प्रदर्शन को भी नजरअंदाज नही किया जा सकता है.”
वहीं टीम में बदलाव और पिच की रणनीति पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि
“पिच पर काली मिट्टी दिख रही है, मुझे लगता है ये थोड़ा स्लो खेलेगी. आज टीम में 2 बदलाव हुए हैं. यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है, वहीं कुलदीप यादव को आराम दिया गया है, जिसकी वजह से वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिला है.”
दूसरे वनडे के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.