भारतीय टीम ने पिछले साल ही रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 WORLD CUP की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। जहां भारत रोहित की कप्तानी में एक लंबे अरसे के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब हुआ था तो वही टीम इंडिया को एक बार फिर से यानी कि अगले साल T20 WORLD CUP में हिस्सा लेना है। श्रीलंका और भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड दोनों की निगाहें ट्रॉफी पर जमी हुई है। हालांकि बोर्ड ने अभी से ही टीम के खिलाड़ियों का चयन पक्का कर लिया है। जो इस टूर्नामेंट में मैदान पर खेलने के लिए उतरेंगे कौन है वह खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर
सूर्यकुमार यादव नहीं हार्दिक होंगे नए कप्तान
भारत को अगले साल T20 WORLD CUP जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। जिसके लिए बीसीसीआई और टीम इंडिया के हेड कोच नई रणनीति के साथ सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त करने के बारे में विचार कर रहे हैं। दरअसल सूर्यकुमार यादव की लगातार बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है। और भविष्य को देखते हुए बीसीसीआई सूर्या से हटकर यह जिम्मेदारी युवा ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपने के बारे में सोच रही है दरअसल हार्दिक की कप्तानी में भी भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और बतौर कप्तान हार्दिक के पास भी अच्छे खासे आंकड़े मौजूद हैं।
श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल का कटा पता
हाल ही में घोषित हुई एशिया कप की टीम के लिए जहां पहले से ही श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है तो वही माना जा रहा है कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को T20 टीम का हिस्सा बनने के लिए मूड में दिखाई नहीं दे रही है। जहां एक तरफ यशस्वी जयसवाल की T20 टीम में जगह नहीं बन पा रही है तो वही इस खिलाड़ी को लाल गेंद के फॉर्मेट में ध्यान देने के लिए किया गया है लेकिन श्रेयस अय्यर के पास T20 में गजब के आखिरी मौजूद है। लेकिन टीम में जगह नहीं बन पाने के चलते श्रेया और यशस्वी दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा ,रिंकू सिंह , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा