T20 WORLD CUP 2026 TEAM INDIA
सूर्या कप्तान, यशस्वी-गिल ओपनर, केएल राहुल विकेटकीपर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

T20 World Cup 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की समाप्ति के बाद ही भारत को एक के बाद एक टूर्नामेंट खेले हैं। लेकिन इस बीच भारत (Team India) न सिर्फ टेस्ट वनडे और T20 सीरीज खेलेगा बल्कि एशिया कप (Asia Cup) से लेकर के T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े-बड़े टूर्नामेंट में भी भाग लेगा। पिछले T20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद इस बार भी भारत की पूरी कोशिश 2026 T20 वर्ल्ड कप जीतने पर होगी।

टीम इंडिया दोबारा से इतिहास को दौरान चाहेगी। लेकिन इस बीच T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

T20 World Cup 2026 में यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी

दरअसल टीम इंडिया ने जब पिछली बार T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। तब टीम के कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी। लेकिन रोहित शर्मा विराट कोहली और जडेजा ने T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में होगी। यह एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

रोहित के संन्यास लेने के बाद ही बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को T20 का नियमित कप्तान घोषित किया था। ऐसे में माना जा रहा है सूर्या की कप्तानी में ही भारत T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेगा। टीम के उप कप्तान की बात करें तो शुभमन गिल संभालते हुए नजर आएंगे।

यह खिलाड़ी टीम में दर्ज कराएंगे वापसी

T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम मजबूत खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल भी टीम में अपनी वापसी दर्ज कर सकते हैं। दरअसल राहुल का बल्ला आईपीएल में जमकर गरज रहा है। जिसको देखकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि राहुल एक बार से फिर से भारतीय टीम के साथ दिखाई देने वाले हैं। आईपीएल 2025 में खिलाड़ी ने अब तक 7 मुकाबला खेलते हुए 64.60 की औसत के साथ 323 रन बनाए हैं।

इन खिलाड़ियों की भी चमक सकती है किस्मत

वहीं अगर बाकी टीम मेंबर्स की बात करें तो खबरों के मुताबिक गुजरात के लिए धांसू प्रदर्शन करने वाले साईं सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। टीम में शिवम दुबे से लेकर के मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल करने की उम्मीद जताई जा रही है।

T20 World Cup 2026 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल ,हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती युजवेंद्र चहल

ALSO READ: वनडे नहीं टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते है ये 3 खूंखार बल्लेबाज, बल्ले से मचाते है कोहराम, लिस्ट में 2 भारतीय