BCCI के बाहर करने के बाद अभिषेक नायर ने टीम इंडिया को दिया झटका, KKR नहीं अब इस टीम के कोचिंग में मिली बड़ी जिम्मेदारी
BCCI के बाहर करने के बाद अभिषेक नायर ने टीम इंडिया को दिया झटका, KKR नहीं अब इस टीम के कोचिंग में मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीते कुछ समय पहले BCCI ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था । अनुभवी ऑल राउंडर अभिषेक नायर को भारत के सहायक कोच के पद से हटाया था । इसके बाद उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में दोबारा वापसी की। इसी के साथ ही अन्य स्टाफ पर भी BCCI का डंडा देखने को मिला था। लेकिन अब इन सब के बीच में अभिषेक नायर एक और बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।

अभिषेक नायर ने टीम इंडिया को दिया झटका, इस टीम में मिली जिम्मेदारी

भारत के सहायक कोच पद से हटाए जाने के बाद अनुभवी ऑलराउंडर अभिषेक नायर अब एक और नई जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। दरअसल T20 मुंबई लीग सीजन में नायर नई टीम मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। अभिषेक 8 महीने पहले टीम इंडिया से जुड़े थे पिछले साल टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद टीम के सहायक कोच के पद से उन्हें हटा दिया गया था। जिसके बाद अभिषेक T20 लीग से अपने वापसी कर रहे हैं।

6 साल बाद होगी लीग की वापसी

T20 मुंबई लीग करीबन 6 साल के बाद अपनी वापसी कर रही है। 26 में से 8 जून तक इसका आयोजन किया जाएगा। तीसरे सत्र में कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही है. इस बार लीग को लेकर खिलाड़ियों के बीच में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे कि अब तक इस लीग के लिए 2,800 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें अभिषेक और पारस ही नहीं बल्कि ओमकार सालवी और राजेश पवार और पूर्व दिग्गज स्पिनर प्रवीण तांबे जैसे बड़े-बड़े नाम अलग-अलग फ्रेंचाइजी के कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

पारस महंतरे को भी मिली मुख्य कोच की भूमिका

सिर्फ अभिषेक नायर ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और बॉलिंग कोच रह चुके पारस म्हाम्ब्रे भी इस लीग में नई भूमिका के साथ मैदान में दिखाई देंगे मुंबई T20 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली ARCS अंधेरी के मुख्य कोच के रूप में दिखाई देंगे। बता दें कि पारस वर्तमान समय में मुंबई इंडियंस के कोचिंग सेटअप का हिस्सा है ।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह का साथ देने लौटा भारत का सबसे घातक गेंदबाज, 125 का करोड़ भारतीय का है चहेता