IPL के बाद इस T20 लीग में फिर भिड़ेंगे सूर्या-श्रेयस, शिवम दुबे, आयुष म्हात्रे-मुशीर खान भी बने हिस्सा, जानिए सब कुछ
IPL के बाद इस T20 लीग में फिर भिड़ेंगे सूर्या-श्रेयस, शिवम दुबे, आयुष म्हात्रे-मुशीर खान भी बने हिस्सा, जानिए सब कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही T20 Mumbai League की तैयारी भी अपने अंतिम पड़ाव की तरफ आ चुकी है। इस लीग में कई सारे भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि T20 Mumbai League लीग के लिए सभी आठ टीमों ने अपने-अपने आइकन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। हालांकि आईपीएल 2025 के शेड्यूल के बाद अब T20 Mumbai League का शेड्यूल भी पूरी तरीके से बदल गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को T20 मुंबई लीग के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा भी की है। यह टूर्नामेंट चार से 12 जून तक दो मैदाने पर खेला जाएगा।

इस दिन शुरू होगी T20 Mumbai League

बता दे कि T20 मुंबई लीग आईपीएल के समापन के 1 दिन बाद ही शुरू हो जाएगी यानी की 4 जून से T20 Mumbai League आगाज हो जाएगा। इस लीग के दौरान दोनों मैदानों पर एक दिन में चार मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग में कुल 23 मैच खेलने जाएंगे। डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिन का पहला मुकाबला 10:30 से शुरू होगा और दूसरा मुकाबला शाम 5:30 से शुरू होगा। इसी तरह वानखेड़े स्टेडियम में 2:30 बजे और शाम 7:30 बजे से मुकाबला शुरू किए जाएंगे।

रोहित शर्मा बने T20 मुंबई लीग का चेहरा

आईपीएल की तरह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भी हर साल T20 लीग का आयोजन करता है। अभी तक सिर्फ एमसीए के तहत आने वाले खिलाड़ी रजिस्टर करने के बाद ऑक्शन में खरीदे जाने पर खेलते थे। हालांकि इसमें खेलना अनिवार्य नहीं होता था। लेकिन अब एमसीए ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। और इस बात का फरमान जारी किया है कि अपने स्टार खिलाड़ियों के लिए इसमें हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। भारतीय खिलाड़ियों को इस बात की सूचना दे दी गई है। हालांकि यह खिलाड़ी इससे पहले 20 लीग में खेलने की इच्छा जता चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को इस लीग का चेहरा बनाया गया है।

सूर्या से लेकर अय्यर और शिवम दुबे बने लीग का चेहरा

T20 मुंबई लीग में कई सारे भारतीय क्रिकेटर इसके आइकॉन खिलाड़ी बने हैं। जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर अजिंक्य रहाणे – पृथ्वी ,शिवम दुबे का नाम भी शामिल है। शार्दुल ठाकुर ,सरफराज खान, तुषार देश पांडे जैसे आइकॉन खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि इन खिलाड़ियों का चयन 30 मई से शुरू होने वाली इंग्लैंड दौरे की इंडिया ए टीम में किया गया है। इसके बाद इस टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यांश शेडगे और मुशीर खान जैसे मुंबई के आने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

ALSO READ:IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, टीम का मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर