Suryakumar Yadav: भारतीय टीम का विश्वकप में फाइनल मुकाबला जारी है तो वही भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हारकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. तीसरे टी20 होबार्ट के मैदान में भारतीय टीम ने पहली बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने 187 रन का लक्ष्य सामने रखा.
भारत के तरफ से हर खिलाड़ी ने योगदान दिया लेकिन लम्बी पारी केवल वाशिंगटन सुन्दर खेले और ना सिर्फ लम्बी बल्कि तेज तरार पारी खेली और भारत को अंत तक जीत दिला कर नाबाद लौटे .वही कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भी एक अच्छा शुरुआत रहा था लेकिन उसे लम्बे पारी में बदल नहीं सके. जीत के बाद कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने जीत का श्रेय इस खिलाड़ी को भी दिया.
कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आखिरकार माना अर्शदीप और बुमराह ही बेस्ट जोड़ी
कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता लम्बे समय बाद इस पर भी उन्होंने बयान दिया है. वही गेंदबाजी में भी आज उन्होंने परिवर्तन किया और हर्षित को बाहर करने के बाद माना उनका सही फैसला था. उन्होंने कहा कि,
“(आखिरकार टॉस जीतने पर) हाँ, ऐसा लगा जैसे हम लगातार 19 या 20 टॉस हार गए हों, इसलिए उस सिलसिले को तोड़ना बहुत अच्छा था. आज टॉस जीतना महत्वपूर्ण था, और मैं टीम के प्रदर्शन से वाकई खुश हूँ. (बदलावों के कारगर होने पर) बिल्कुल. वे खिलाड़ी वाकई कड़ी मेहनत कर रहे थे और अपने मौके का इंतज़ार कर रहे थे. वाशिंगटन सुंदर ने शानदार लचीलापन दिखाया, जितेश ने अच्छा योगदान दिया और अर्शदीप लाजवाब थे. आज रात यह सही संयोजन लगा. हाँ, वे (बुमराह और अर्शदीप) एक शानदार जोड़ी हैं – कुछ हद तक शुभमन और अभिषेक की तरह.
बुमराह चुपचाप अपना काम करते हैं, उसे कस कर रखते हैं, और अर्शदीप दूसरे छोर से फायदा उठाते हैं. साथ में, वे वाकई एक घातक जोड़ी हैं. यह (श्रृंखला 1-1 से बराबर) खूबसूरती से तैयार है. हम एक नए मैदान पर जा रहे हैं, इसलिए यह एक नई चुनौती होगी, लेकिन खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं और अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं.
