Suryakumar Yadav: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला रविवार को दूसरा मुकाबला खेला गया. यह मैच चेन्नई के चेपौक मैदान में खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बने. चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज का चुनाव किया. चेन्नई की घातक गेंदबाजी ने मुंबई के बल्लेबाजो को मुसीबत में डाल दिया. रोहित बिना खाता खोले आउट हुए. वही मुंबई के तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा का 31 रन रहा .
इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 29 रन बनाकर धोनी ने उनको नूर अहमद की गेंद पर स्टंपिंग कर दिया. 155 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया अरु 4 विकेट से मैच जीत लिए. मुंबई की बात करे तो पिछले 12 सीजन के पहले मैच में मुंबई को हार मिली है और यह अभी जारी रहा है.
Suryakumar Yadav ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खामोस रहा. इस मैच में वह 29 रन ही बना सके. टीम को हार मिली. जिसके बाद सूर्या ने पोस्ट मैच में सवालों के अजवाब देते हुए बताया किन वजहों से हार मिली. उन्होंने ऋतुराज को मैच दूर ले जाने वाला बताया. सूर्या ने कहा कि,
“बिल्कुल, हम 15-20 रन पीछे रह गए, लेकिन लड़कों ने जो संघर्ष दिखाया, वह सराहनीय था. कमाल है, MI इसी के लिए जाना जाता है – युवाओं को अवसर देना, स्काउट्स 10 महीने तक ऐसा करते हैं और वह (विग्नेश) उसी का एक खोज है। अगर खेल गहरा जाता तो मैंने उसका एक ओवर पॉकेट में रखा, लेकिन उसे 18वां ओवर देना कोई बड़ी बात नहीं थी. ओस नहीं थी, लेकिन यह चिपचिपा था, जिस तरह से रुतुराज ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, उसने खेल को हमसे दूर कर दिया. यह बहुत दूर की बात है. “
मुंबई के गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने किया कमाल
मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में हार मिली. उनके लिए इस मैच एक खुशखबरी रही. मुंबई के तरफ विग्नेश पुथुर एक युवा घातक स्पिन गेंदबाज को शामिल किया है. जिसमे एक समय के लिए मैच में 3 विकेट हासिल कर CSK को परेशान कर रखा था. विग्नेश मुंबई के खोज का परिणाम है उन्होएँ अभी तक एक भी स्टेट लेवल का मैच तक नहीं खेला है.