Suryakumar Yadav: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम के खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) खेल रहे हैं. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के अलावा इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.
इस टूर्नामेंट से आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अन्सोल्ड रहे पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर वापसी की पूरी कोशिस कर रहे हैं, लेकिन कुछ मैचों को छोड़ वो पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे इस दौरान चौके-छक्के की बारिश कर रहे हैं.
शिवम दुबे और Suryakumar Yadav ने लगाया रनों का अंबार
मुंबई की टीम का सामना आज सर्विसेज के साथ हुआ जहां, मुंबई ने 40 रनों से ये मैच अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शिवम दुबे की तूफानी पारी की बदौलत 192 रन बनाए, जहां इन दोनों बल्लेबाजों ने ही 130 रन बना डाले. सूर्यकुमार यादव और सूर्यकुमार यादव के सामने सर्विसेज के स्पिनर्स पानी मांगते नजर आए, दोनों ने 66 गेंदों में 130 रन बना डाले.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 गेंदों में 70 रन ठोक डाले, वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली. मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 18 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फ्लॉप रहे.
शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर में पलट दिया पूरा मैच
मुंबई के द्वारा दिए गये 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेज की टीम को शार्दुल ठाकुर ने पॉवरप्ले में ही समेट दिया, जिसके बाद ये मैच मात्र औपचारिकता मात्र ही रह गया. शार्दुल ठाकुर ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर नितिन तंवर को पवेलियन की राह दिखा दिया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर में कुंवर पाठक और विनीत धांखर को पवेलियन की राह दिखाई.
शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भले ही अन्सोल्ड रहे हों, लेकिन उन्होंने गजब की गेंदबाजी की और पॉवरप्ले में उन्हें खेल पाना सर्विसेज के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल था और इसी वजह से सर्विसेज की टीम मात्र 19.3 ओवरों में 153 रन पर ढेर हो गई और 40 रन से मैच हार गई.