टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मुंबई में गॉदरेज स्काई टैरेस में दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 21.11 करोड़ रुपये है। इस भारी-भरकम रकम को सुनकर लोग हैरान रह गए हैं। उनकी यह नई प्रॉपर्टी मुंबई के प्रीमियम लोकेशन पर स्थित है, जो लग्जरी और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सूर्यकुमार यादव की इस बड़ी खरीदारी ने ये साबित कर दिया है कि क्रिकेट में अब कितना पैसा आ गया है।
क्या फैमिली के साथ रहने जाएंगे सूर्या?
टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के पॉश इलाके में स्थित गॉदरेज स्काई टैरेस में 2 शानदार अपार्टमेंट खरीदे है, जिसकी कीमत 21.11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अपार्टमेंट लग्जरी सुविधाओं से लैस है।
वैसे अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सूर्यकुमार यादव इस घर में अपनी फैमिली के साथ रहने के लिए शिफ्ट होंगे या फिर इसे सिर्फ एक निवेश के रूप में खरीदा गया है। सूर्यकुमार यादव का ये निवेश हैं या नहीं ये बाद में ही पता चलेगा।
सूर्यकुमार यादव की करोड़ों में संपति
अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की संपत्ति और कमाई की बात करें तो वह करोड़ों में कमाते हैं। आईपीएल में वे हर सीजन 16 से 18 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा, बीसीसीआई के सालाना करार से उन्हें हर साल 3 करोड़ रुपये मिलते हैं।
इतना ही नहीं, सूर्यकुमार यादव कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। उनकी लोकप्रियता और विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के चलते विज्ञापन इंडस्ट्री में भी उनकी काफी मांग है। इन सभी को मिलाकर उनकी सालाना कमाई करीब 50 से 60 करोड़ रुपये बताई जाती है। इससे साफ है कि सूर्यकुमार न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बल्कि कमाई के मामले में भी एक बड़े खिलाड़ी हैं।