इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अब कुछ घंटे ही बाकी है. इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी भी उतरे. जिसके बाद अब कप्तान से लेकर कई खिलाड़ी भी बदल चुके है. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में पैट कमिं के कप्तानी में SRH और KKR में भिड़ंत हुई. जिसके बाद अब KKR ने SRH को हराकर चैंपियंन बना. अब इस साल Sunrisers Hyderabad का मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत होगा. इस मैच से पहले कई नए खिलाड़ी भी देखने को मिलेगा.
Sunrisers Hyderabad की ये होगी ओपनिंग जोड़ी
पहले मैच से पहले SRH के कैम्प में सारे खिलाड़ी जुड़ चुके है. इस बार फ्रेंचाइजी ने ईशान किशन पर 11 करोड़ खर्च कर टीम में शामिल किया है. ईशान इससे पहले मुंबई में ओपनिंग करते थे ऐसे में कैंप के प्रेक्टिस मैच में जमकर इशान के बल्ले से जमकर चौके छकी बरसे. ऐसे में टीम के लिए ओपनिंग का विकल्प पहले से ही ट्रेविस हेड के साथ अभिषेक शर्मा का नाम है.
इसलिए ईशान को इस बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते है. टीम में इस बार भी बल्लेबाजी बेहद घातक नजर आ रही है. इन दो ओपनिंग के बाद नंबर 3 पर ईशान किशन, फिर नंबर 4 पर घातक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और उसके बाद नितीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे.
मोहम्मद शमी की एंट्री, इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग XI में नंबर 6 पर अभिनव मनोहर बल्लेबाजी कर सकते है वह गुजरात के लिए पिछले साल बेहतरीन बल्लेबाजी की थी इस बार वह SRH का हिस्सा है. उसके बाद बल्लेबाजी के लिए पैट कमिंस आ सकते है वही हर्षल पटेल भी बल्लेबाजी कर सकते है. गेंदबाजी में भी इन 2 खिलाड़ी का नाम आता है. SRH 2 स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है जो एक एडम जम्पा और दूसरे राहुल चाहर भी हो सके है.
पहले मैच में सनराईजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग XI
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और एडम जंपा