Posted inक्रिकेट, न्यूज

दुबई से गोवा तक फैली है Sunil Gavaskar की प्रॉपर्टी, करोड़ों के बंगले और गाड़ियों के मालिक हैं लिटिल मास्टर, जानिए कितना है नेटवर्थ

sunil gavaskar
दुबई से गोवा तक फैली है Sunil Gavaskar की प्रॉपर्टी, करोड़ों के बंगले और गाड़ियों के मालिक हैं लिटिल मास्टर, जानिए कितना है नेटवर्थ

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई सारे खिलाड़ी आए और चले गए। लेकिन Sunil Gavaskar  एक ऐसा नाम है। जो हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में बसता है। इंडियन क्रिकेट में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर Sunil Gavaska आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रहे हैं 10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्मे Sunil Gavaskar ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट की दुनिया में अपने खेल का प्रदर्शन कर गेंदबाजों के मन में खौफ बनाया। बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में भी अहम भूमिका निभाई। क्रिकेट के मैदान में बिना हेलमेट के डटकर गेंदबाजों की खतरनाक गेंद का सामना करने वाले Sunil Gavaskar कई बार भारतीय टीम के लिए मोर्चा संभालते हुए नजर आए हैं।

लेकिन आज हम गावस्कर के जन्मदिन पर उनकी क्रिकेट रिकार्ड्स कि नहीं बल्कि उनकी निजी जीवन के बारे में बताने वाले हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले सुनील गावस्कर ने क्रिकेट के दम पर करोड़ों की संपत्ति कमाई है। गावस्कर के पास देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई सारी संपत्ति मौजूद है।तो चलिए आपको बताते हैं क्रिकेट से आंधी कमाई करने वाले गावस्कर की नेटवर्क और बीसीसीआई के द्वारा मिलने वाली पेंशन के बारे में।

250 करोड़ की संपत्ति के मालिक है Sunil Gavaskar

भारतीय क्रिकेट की दुनिया से रिटायरमेंट लेने वाले Sunil Gavaskar  क्रिकेट पैनल में कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं। कमेंट्री के जरिए मोटा पैसा कमाने वाले गावस्कर को बीसीसीआई के द्वारा पेंशन भी दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गावस्कर आईसीसी और आईपीएल में कमेंट्री करके करीब 336 करोड रुपए की मोटी कमाई करते हैं। इतना ही नहीं आईपीएल के पिछले सीजन के बाद से वह एक कंट्री में एक सीजन से लगभग 4.17 करोड रुपए की मोटी कमाई करते हैं। हालांकि बीसीसीआई से जुड़े मैच कॉन्ट्रैक्ट में वह करीब 6 करोड रुपए कमा रहे हैं। इतने ही नहीं बीसीसीआई गावस्कर को पेंशन भी देती है जिसमें उन्हें हर महीने लगभग 70,000 रुपए मिलते हैं।

ब्रांड एडवर्टाइजमेंट से कमाते हैं मोटा पैसा

भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज Sunil Gavaskar  कई बड़े-बड़े ब्रांड का एडवर्टाइजमेंट करते हैं। इतना ही नहीं गावस्कर ने 1985 में समर शाह के साथ मिलकर देश की पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी भी बनाई थी। जिसमें वर्तमान समय में गावस्कर डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।

महंगी महंगी गाड़ियों से लेकर करोड़ रुपए की विला के मालिक हैं गावस्कर

क्रिकेट की दुनिया में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले गावस्कर के पास एक नहीं बल्कि कई सारी संपत्तियां हैं गोवा में उनके पास हवेली है। जिसकी कीमत करीब 20 करोड रुपए बताई जाती है। दुबई में उनके पास एक पोस्ट इलाके में घर है। हालांकि गावस्कर का मुंबई में भी एक साइफ सिंगर है जिसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है। बात अगर गावस्कर की गाड़ियों की करें तो गावस्कर के पास एमजी हेक्टर प्लस 1.02 करोड़ की और बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज की कारें मौजूद है।

लिटिल मास्टर का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम में अपनी अलग पहचान बनाने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 1022 रन बनाए है। जिसमें उनके नाम 34 शतक भी मौजूद है हालांकि गावस्कर का वनडे करियर भी काफी शानदार रहा है। गावस्कर ने 108 वनडे मुकाबला खेलते हुए 3092 रन बनाए हैं।

Read More : 6 6 6 6 4 4 4 4 4….फिन एलन ने फिर मचाई MLC 2025 में तबाही महज 27 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...