Steve Smith on virat kohli: टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। इस साल टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटरों ने टूर्नामेंट से जुड़े कई कयास लगाने शुरू कर दिए है। जहां आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर के तौर पर विराट कोहली को चुना।
Steve Smith ने विराट को चुना
Steve Smith ने आईसीसी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, “इस टूर्नामेंट में मेरे हिसाब से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली होंगे। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और शानदार फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।”
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज, अधिमानतः जोस बटलर या विराट कोहली, सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बन सकता है। स्मिथ ने आगे कहा, “मैं शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के साथ जा रहा हूं। विराट कोहली या जोस बटलर।”
टी20 में विराट कोहली का रिकार्ड शानदार
अगर कोहली टी20 विश्व कप के प्रदर्शन को देखें तो वह दमदार रहा है। कोहली का ओवर ऑल 81.50 औसत रहा है. वहीं नॉकआउट मुकाबलों में 144 औसत रहा है। अगर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें विराट कोहली टॉप पर हैं। कोहली ने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान 14 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा है। वही ओवरआॅल टी20 क्रिकेट में उन्होंने 117 मैचों में 4037 रन बनाए। इसमें उनके नाम 37 अर्धशतक और 1 शतक है। वें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।