MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल रात चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम से हुआ, जहां टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान के साथ 182 रनों पर रोका.
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवरों में 176 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के हार की सबसे बड़ी वजह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का अंतिम ओवर में आउट होना रहा.
चेन्नई सुपर किंग्स पर बोझ बन गये हैं MS Dhoni
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लगातार 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इन दोनों मैचों में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सबसे नीचे बल्लेबाजी के लिए उतरे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जहां महेंद्र सिंह धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वो नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आए. हालांकि वो दोनों मैचों में टीम को जीत नही दिला सके.
इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब चेन्नई सुपर किंग्स पर बोझ बन गये हैं. हालांकि अब इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस दौरान कहा कि
“मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत कीमत हैं. नेतृत्व और विकेटकीपिंग- उन्हें नौ, दस ओवरों में खिलाना उचित नहीं है.उन्होंने वास्तव में ऐसा कभी नहीं किया है. इसलिए देखिए लगभग 13-14 ओवरों से, वह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन अंदर है.”
25 गेंदों में सीएसके को थी 52 रनों की जरूरत
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को 25 गेंदों में 52 रनों की जरूरत थी और महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, सीएसके के फैंस को उम्मीद थी कि वो इस लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लेंगे. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने इन 25 में से 11 गेंदों का सामना किया और 16 रन बनाए.
महेंद्र सिंह धोनी जब आउट हुए तो चेन्नई सुपर किंग्स के जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई, दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिस की. रविंद्र जडेजा ने 4 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमे 1 छक्का शामिल था, वहीं 3 गेंदों में उन्होंने 5 रन बनाए, लेकिन टीम जीत से 7 रन पीछे रह गई और 6 रनों से ये मैच गंवा बैठी.