इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. रविवार को डबल हेडर का दिन रहा. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीता और कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया उअर यह सबसे बड़ी गलती साबित हुई. SRH की तरफ से ट्रेविस हेड ने और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने जबरदस्त शुरुआत की तभी अभिषेक 11 गेंद में २४ रन बनाकर out हुए लेकिन उसके बाद ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने राजस्थान की बखिया उधेड़ दी. हेड ने बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा.

ट्रेविस हेड ने अपनी 67 रनों की पारी के दौरान कुल 31 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए. हेड का इस मुकाबले में स्ट्राइक रेट 216.13 का रहा है.

ट्रेविस हेड का ऐसा तूफानी बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर बरसे मीम्स

ट्रेविस हेड और ईशान किशन के बीच तूफानी बल्लेबाजी की मदद से पहले 6 ओवर्स में स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे. मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. राजस्थान के सामें 287 रन का लक्ष्य खडा कर दिया है. हेड की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स की बारिश हुई. आइये देखे फैशन के रिएक्शन

 

ALSO READ:IPL 2025: फिक्स था KKR vs RCB मैच? पहले से ही तय था विराट कोहली की टीम का जीतना, मैच के दौरान मिले थे ये संकेत