SRH vs RR STATS IPL 2025
STATS: SRH vs RR मैच में बने कुल 528 रन, ईशान किशन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाली SRH बनी दुनिया की पहली टीम

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का दूसरा मैच आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की टीम के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) की तूफानी पारी और बाद में ईशान किशन (Ishan Kishan) के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने तेज शुरुआत दी, वहीं अंत में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 11 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच जीताने की पूरी कोशिस की, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम ईशान किशन के तूफानी शतक से हार गई और निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी थी. ऐसे में टीम को 44 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

SRH vs RR मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे. इन दोनों टीमों ने 40 ओवरों में 528 रन बनाए. इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे तो कई रिकॉर्ड बने. आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच खेले गये इस मैच में कौन से रिकॉर्ड बने तो कौन से रिकॉर्ड ध्वस्त हुए.

1.आईपीएल के सबसे कम उम्र के कप्तान
22y 187d – विराट कोहली (RCB) vs RR, 2011
22y 344d – स्टीव स्मिथ (PWI) vs RCB, 2012
23y 112d – सुरेश रैना (CSK) vs DD, 2010
23y 133d – रियान पराग (RR) vs SRH, 2025*
23y 142d – श्रेयस अय्यर (DD) vs KKR, 2018

2.आईपीएल में जब पॉवरप्ले में बने सबसे ज्यादा रन
125/0 – SRH vs DC, Delhi, 2024
107/0 – SRH vs LSG, Hyderabad, 2024
105/0 – KKR vs RCB, Bengaluru, 2017
100/2 – CSK vs PBKS, Wankhede, 2014
94/1 – SRH vs RR, Hyderabad, 2025*
93/1 – PBKS vs KKR, Kolkata, 2024

3.आईपीएल में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर
287/3 – SRH vs RCB, Bengaluru, 2024
286/6 – SRH vs RR, Hyderabad, today*
277/3 – SRH vs MI, Hyderabad, 2024
272/7 – KKR vs DC, Visakhapatnam, 2024
266/7 – SRH vs DC, Delhi, 2024
263/5 – RCB vs PWI, Bengaluru, 201

4.टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 250 से अधिक रन बनाने वाली टीमें
4 – SRH*
3 – Surrey
3 – India

5.आईपीएल में सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल
0/76 – जोफ्रा आर्चर (RR) vs SRH, Hyderabad, today*
0/73 – मोहित शर्मा (GT) vs DC, Delhi, 2024
0/70 – बसील थम्पी (SRH) vs RCB, Bengaluru, 2018
0/69 – यश दयाल (GT) vs KKR, Ahmedabad, 2023
1/68 – रिस टॉपली (RCB) vs SRH, Bengaluru, 2024
1/68 – ल्यूक वुड (MI) vs DC, Delhi, 2024

6.2020 के बाद आईपीएल के पहले मैच में संजू सैमसन का प्रदर्शन
74 (32) vs CSK 2020
119 (63) vs PBKS 2021
55 (27) vs SRH 2022
55 (32) vs SRH 2023
82* (52) vs LSG 2024

7.किसी आईपीएल मैच में दोनों टीमों द्वारा मिलकर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर
549 – SRH vs RCB, Bengaluru, 2024
528 – SRH vs RR, Hyderabad, 2025*
523 – SRH vs MI, Hyderabad, 2024
523 – KKR vs PBKS, Kolkata, 2024
504 – DC vs MI, Delhi, 2024

ALSO READ: SRH vs RR: 6 6 6 6 6 6 4 4 4.. 106 नॉटआउट, मुंबई से निकले ईशान किशन-हेड का कोहराम, राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से मिली हार