IPL 2025, POINT TABLE: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बदला पॉइंट टेबल, आखिरी पायदान से सीधे लगाया छलांग, अब ये 4 टीम खेलेगी प्लेऑफ
IPL 2025, POINT TABLE: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बदला पॉइंट टेबल, आखिरी पायदान से सीधे लगाया छलांग, अब ये 4 टीम खेलेगी प्लेऑफ

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 27 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। लगातार पिछले चार मैचों में हार के सिलसिले को खत्म कर हैदराबाद की टीम ने दूसरी जीत को अपने नाम किया है। हैदराबाद की जीत के साथ ही पॉइंट टेबल का समीकरण भी पूरी तरीके से बदल गया है। इस जीत के साथ ही टीम सीएसके और मुंबई को पछाड़कर आगे निकल गई है।

मुंबई और चेन्नई को पचरा लगी निकली हैदराबाद

आईपीएल के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को दो मैचों में जीत और चार मैचों में शर्मनाक हार मिली हैं। सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने वाली हैदराबाद की टीम केले बीच में बिगड़ गई थी। जिसके बाद टीम को चार मैचों में हार के बाद अब सीजन में दोबारा से जीत नसीब हुई है। पंजाब को हराने के बाद हैदराबाद के पास चार अंक हो गए हैं। जिसमें प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई और मुंबई को प्रचार का टीम आठवें नंबर पर पहुंच गई है वही सीएसके अब टेबल में आखिरी पायदान पर आ गई है।

पॉइंट टेबल में इन 4 टीमों का दबदबा, खेल सकती प्लेऑफ

बात अगर आईपीएल 2025 में प्वाइंट्स टेबल की टॉप 4 की करें तो विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स इस समय टॉप पर मौजूद है। टीम ने अभी तक 4  मैचों में जीत को अपने नाम किया है। जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात की टीम है जहां गुजरात में 6 मैच खेलते हुए 4 मैच में जीत और 2 मैच में हर का मुंह देखा है।

तीसरे नंबर पर लखनऊ की टीम मौजूद है। टीम ने 6 मुकाबला खेलते हुए 4 मैचों में जीत 2 और दो में हार का सामना किया है। जबकि चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी जगह बनाई है। टीम ने 6 मुकाबला खेलते हुए 3 मुकाबले में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना किया है।

ऐसा रहा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स का मैच

टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पंजाब ने कप्तान श्रेयस की तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाएं अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। 246 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी हैदराबाद की टीम ने कल काफी अच्छा प्रदर्शन किया अभिषेक ने पहले विकेट के लिए ट्रेवल्स हेड के साथ 171 रन जोड़े अभिषेक को उनकी सवारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

ALSO READ:कप्तानी से हटते ही ऋतुराज ने धोनी को किया अनफॉलो? सोशल मीडिया पर मचा कोहराम, CSK में मचा घमासान