दिल्ली की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में जिस बल्लेबाज को जगह नहीं दे रही थी। जो बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तरस रहा था। वो बल्लेबाज अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत से बाहर तहलका मचा दिया है। इस बल्लेबाज का नाम उनमुक्त चंद है।

अमेरिका में चमके उन्मुक्त

उनमुक्त चंद अभी अमेरिका की माइनर क्रिकेट लीग में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की ओर से अपना प्रदर्शन दिखा रहा हैं। उनमुक्त चंद ने बिस्पोटक बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए।इन्होने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इनका स्ट्राइक रेट 142 से ज्यादा का रहा है। ALSO READ: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली ने की नाइंसाफी, टी20 विश्व कप खेलने के थे प्रबल दावेदार

USA में गेंदबाजो की जमकर खबर ले रहे उन्मुक्त चंद

इन्होने ने माइनर लीग क्रिकेट में अबतक 8 मैचों में 60.80 औसत के साथ 304 रन बनाये हैं। उनमुक्त चंद के बल्ले से अब तक कुल 10 छक्के और 30 चौके लगे हैं। इनका स्ट्राइक रेट 113 से ज्यादा का है। उनमुक्त चंद ने अबतक 3 अर्धशतक लगाए हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन का रहा है।

इन्होने 28 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ​इनकी कप्तानी में भारत को 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप हासिल हुआ था। आईपीएल में इन्होने दो टीमों की तरफ से खेल चुके है। दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस इनमे भी इनका बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। ALSO READ: क्रुणाल पंड्या की नहीं मिली टी20 विश्व कप टीम में जगह, तो इशान किशन के जगह मिलने पर कह दी ये बड़ी बात

Published on September 9, 2021 3:22 pm