इन 4 भारतीय हिन्दू खिलाड़ियों का मुस्लिम लड़कियों पर आया दिल, शादी कर बिता रहे खुशहाल जिन्दगी
इन 4 भारतीय हिन्दू खिलाड़ियों का मुस्लिम लड़कियों पर आया दिल, शादी कर बिता रहे खुशहाल जिन्दगी

हमार भारत महान है. यहां पर हर धर्म, जाति और समुदाए के लोग एक साथ रहते हैं. हमारे संविधान ने हमको हमारा मनपसंद लाइफ पार्टन चुनने का हक़ दिया है. फिर चाहें वो किसी भी जाति या धर्म का हो आप उससे शादी कर सकते हैं. क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे भारतीय क्रिकेट रहे हैं, जिन्होंने हिन्दू होने के बावाजूद मुस्लिम लाइफ पार्टनर चुना या मुस्लिम होने के बाद हिन्दू लाइफ पार्टरन चुना.

हम आपको ऐसे चार भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिन्दू होने के बाद भी मुस्लिम पार्टनर का चुनाव किया.

1. मनोज प्रभाकर

Manoj_Prabhakar

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर(MANOJ PRABHAKAR) ने इंडिया के लिए कुल 39 टेस्ट मैच और 130 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1600 और 6360 रन बनाए हैं. मोनज एक ऑलराउंडर थे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 96 और वनडे में 106 विकेट लिए हैं. मनोज प्रभाकर ने अपनी पहली शादी संध्या से की थी. हालांकि, उनकी शादी ज़्यादा नहीं चल पाई थी. इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री फरहीन को अपना हमसफर बनाया था. शादी के बाद फरहीन ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहे दिया था.

2. अजीत अगरकर

Ajit Agarkar wife Fatima

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर(AJIT AGARKAR) ने इंडिया के लिए कुल 26 टेस्ट मैच, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 58, 288 और 3 विकेट अपने नाम किए हैं. अजीत अगरकर ने साल 2002 में एक मुस्लिम लड़की, जिसक नाम फातिमा था, उससे की थी. बता दें, फातिमा अजीत अगरकर के कोच की बेटी हैं. अजीत एक ब्राह्मण परिवार के रिशता रखते थे, इसके बाद भी उन्होंने ऐसा किया, जो एक मिसाल बन गई.

3 शिवम दुबे

Shivam Dube

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे(SHIVAM DUBE) ने इंडिया के लिए अभी तक कुल 1 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. शिवम दुबे ने 16 जुलाई 2021 को धर्म की सारी बाधाओं को हटाते हुए अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान को अपना हमसाथी बना लिया था. बता दें, शिवन ने ये शादी मुस्लिम रीति रिवाज़ों से की थी.

4 विनित वेंगसरकर

Ayesha Faridi

पूर्व क्रिकेट दिलीप वेंगसरकर के बेटे दिलीप वेंगसरकर ने मशहूर टीवी एंकर आयशा फरीदी से शादी करके एक इतिहास लिथा था. उन्होंने बता दिया था कि आपकी पसंद ही सब कुछ होती है.

Published on August 15, 2022 1:44 pm