पाकिस्तानी सिंगर ने बजाई भारतीय राष्ट्रगान की धुन, वायरल वीडियो जीत रहा है लोगों का दिल
पाकिस्तानी सिंगर ने बजाई भारतीय राष्ट्रगान की धुन, वायरल वीडियो जीत रहा है लोगों का दिल

भारत ने इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया. आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर, आज़ादी का अमृत महोत्वस मनाया. हर बार की तरह इस बार लोगों ने अपने-अपने तरीकों से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इसी बीच बॉर्ड पार यानी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक ऐसी वीडियो सामने, जिसनें सभी का दिल जीत लिया.

अक्सर देखा गया है कि इंडिया पाकिस्तान के बीच काफी तना-तनी माहौल रहता है. लेकिन इस वायरल वीडियो ने लोगों के दिलों को सुकून पहुंचाया है.

पाकिस्तान में गाया गया भारतीय राष्ट्रगान

बता दें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी सिंगर, जिसका नाम सियाल खान है, भारती राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की धुन अपने म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट पर बजाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सियाल खान ने लिखा, ‘बॉर्डर के पार से मुझे देखने वालों के लिए यह तोहफा है.

भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई. मैंने शांति, सहिष्णुता, दोस्ती हमारे बीच अच्छे संबंधों की सद्भावना के प्रतीक के रूप में भारत के राष्ट्रगान की कोशिश की है.’

भारतीयों ने जमकर लुटाया प्यार

इस वीडियो पर भारतीय लोगों द्वारा जमकर प्यार लुटाया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों देशों के बीच एक अच्छा प्यार का संकेत पहुंचा है.

इस वीडियो को ट्वीटर पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अब तक करीब 67 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर 10 लाख से ज़्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.

ALSO READ: पिछले 2 सालों से लगातार चोटिल हो रहे हैं जसप्रीत बुमराह, पिछले 2 साल में गंवा चुके हैं 70 प्रतिशत मैच, जानिए क्या है वजह

लोगों ने दी प्यार भरी प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा,

‘मुझे बचपन से ही इंस्ट्रूमेंट की ध्वनि पसंद है. यह इतना सुखदायक है और इस तरह के एक शानदार अवसर पर मेरी देश के राष्ट्रगान की सुंदर प्रस्तुति ने कई दिलों को छुआ होगा.’

ALSO READ: गेंद को मारना तो दूर छू तक नहीं सका बल्लेबाज फिर भी आयरलैंड को ईनाम में मिले 5 रन, देखें वीडियो

Published on August 17, 2022 10:45 pm