KRUNAL PANDYA

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के स्पिन ऑलरांउडर क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) भी हिस्सा ले रहे थे. क्रुनाल ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पहले मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं ऑलरांउडर KRUNAL PANDYA

Hardik and krunal pandya
Hardik and krunal pandya

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के स्पिन ऑलरांउडर क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 84 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 138.55 के स्टॉइक रेट से 1143 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. इस बीच उन्होंने गेंद के साथ 34.76 के औसत से 51 विकेट अपने नाम किया है.

इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.37 का रहा है. वहीं उनका स्टॉइक रेट 28.31 का रहा है. जो उन्हें टीम का सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में साबित करता है. विकेट लेने के साथ ही वो पॉवरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. वहीं बल्लेबाजी में भी वो किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं. वो अहम मैचों में वो शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: मोहम्मद नबी जैसे काबिल आलराउंडर के साथ आईपीएल नीलामी में हुई नाइंसाफी नहीं मिला कोई खरीददार

लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने क्रुनाल पांडया को 8.25 करोड़ देकर खरीदा

Hardik Pandya and Krunal Pandaya
Hardik Pandya and Krunal Pandaya

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में 3 बार के आईपीएल (IPL) विजेता स्पिन ऑलरांउडर क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) को अब लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 8.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक स्पिन ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सके.

ALSO READ: IPL 2022: कगिसो रबाडा की भरपाई के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श पर लुटा दिए इतने करोड़ रूपये, शायद ही कप्तान पंत को आये पसंद

जिसके कारण ही क्रुनाल के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. लखनऊ के अलावा क्रुनाल के लिए 3 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन लखनऊ ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को बैंलेस मिल जाएगा. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

Published on February 12, 2022 5:01 pm