jpg 9

नई दिल्ली, आईपीएल में होने वाले सट्टे पर सख्ती करने के लिए बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट यूएई में खेले जा रहे आईपीएल पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। इसी के चलते पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा द्वारा की गई सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की वजह से वे एंटी करप्शन यूनिट की रडार पर आ गए हैं। आईपीएल के 32 वें मुकाबले में पंजाब और राजस्थान की टीमें आमने सामने थीं। मैच के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसपर एंटी करप्शन यूनिट को शक हुआ और वह अब जांच करेगा कि कहीं दीपक हुड्डा भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाये गए नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं?

समाचार एजेंसी को एसीयू अधिकारियों ने दिया ये बयान

01hooda2

एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान एसीयू के अधिकारियों ने बताया कि, “जब इंस्टाग्राम पोस्ट को टीम की ओर से नजरअंदाज किया गया, तो वे निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे कि क्या यह एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है। हमारी पाबंदियां हैं कि टीम की संरचना या प्लेइंग 11 के बारे में कोई बात नहीं दी जाएगी” और दीपक हुड्डा द्वारा की गई पोस्ट से ऐसा जाहिर होता है कि वह प्लेइंग 11 में शामिल हैं और शायद शाम को मैच भी खेलने वाले हैं।

क्रिकेटर्स इस तरह से दें सोशल मीडिया पर फैन्स को जवाब

DeepakHooda1

जब एसीयू के अधिकारियों से यह सवाल किया गया कि, क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया पर फैन्स के मैसेज के कैसे जवाब देना चाहिए?
तो एसीयू के अधिकारियों ने बताया कि, क्या करें और क्या न करें पर स्पष्ट दिशा-निर्देश है। पिछले साल से एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने कहा था कि उनकी टीम द्वारा सोशल मीडिया पर बातचीत की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

पूर्व एसीयू अधिकारी अजीत सिंह ने कही थी ये बात

Deepak Hooda

पूर्व एसीयू प्रमुख के अजीत सिंह ने कहा था,

“देखिए, जबकि मैच वेन्यू की संख्या कम है और कोरोनो महामारी के कारण फिजिकल मूवमेंट में भी दिक्कत है तो ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बनाया जा सकता है। इसलिए, हम इसकी बारीकी से निगरानी करने जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एसीयू की नजरों से कुछ भी छूट ना जाए”।

Published on September 23, 2021 11:20 am