IND vs ENG: ये 3 खिलाड़ी होंगे रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे तबाही
IND vs ENG: ये 3 खिलाड़ी होंगे रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे तबाही

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट और फाइनल मैच खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां लीसेस्टरशायर के खिलाफ वार्मअप मैच खेला जा रहा है. अब इंग्लैंड मुकाबले से पहले भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं.

लीसेस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन कल से ही देखा जा रहा है दूसरी पारी में अब तक वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे. जिसकी वजह से चर्चा का विषय बना था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वे क्यों वार्मअप मैच में बल्लेबाजी नहीं करने उतरे।

रोहित शर्मा हुए कोविड पॉजिटिव

ALSO READ:

दरअसल रोहित शर्मा की तबियत खराब थी जिसके बाद और वह भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए थे. इसी बीच व शनिवार 25 जून को उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। रोहित इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अब रोहित शर्मा को टीम होटल में ही आईसोलेशन में रखा गया है।

बता दें, रोहित शर्मा पहली बार विदेश में टेस्ट की कप्तानी करने जा रहे थे और ऐसे में मैच से पहले ये बुरी खबर मिली है.

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है,

“टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोविड​​-19 पॉजिटिव पाया गया है। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।”

यह खिलाड़ी हो सकता है नया कप्तान

चोटिल केएल राहुल की जगह ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, बीसीसीआई ने बताया नाम!

भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप म एबदा झटका लगा सकता है क्योंकि अगर कोविड पॉजिटिव में उन्हें कम से कम 1 हफ्ते का समाया लगना है उससे पहले नहीं ठीक होते है तो टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को  दिया जा सकता हैं

ALSO READ:Ind vs Ire: पहले टी20 मैच से पहले जान लीजिये इन 5 आयरिश खिलाड़ियों के बारे में, नौसिखिये भारतीय टीम की बजा सकते हैं बैंड

RT-PCR टेस्ट का इंतजार

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

बता दें, अब तक के रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद अगर रोहित शर्मा की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता हैं. 1 जुलाई से होने वाले फाइनल टेस्ट में भारतीय टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं वह टीम से बाहर हो सकते हैं

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट में भारतीय टीम को खलेगी इस दिग्गज की कमी, संजय मांजरेकर ने लिया नाम