Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ ऐलान हुआ भारत की प्लेइंग XI, आवेश, अश्विन और दिनेश कार्तिक को दिग्गज ने किया किया आउट
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ ऐलान हुआ भारत की प्लेइंग XI, आवेश, अश्विन और दिनेश कार्तिक को दिग्गज ने किया किया आउट

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया के चयन से पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा बिलकुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने BCCI इस बारे में कुछ सवाल भी किए हैं। सबसे पहले उन्होंने BCCI पर निशाना साधते हुए कहा कि टीम में महज तीन ही फास्ट बॉलर क्यों हैं?

आकाश चोपड़ा ने जोर देकर कहा कि बुमराह और हर्षल की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी को क्यों नहीं लिया गया। आखिर उनकी गलती क्या थी? उनका साफ तौर पर कहना था की शमी की टीम में जगह बनती है।

‘3 की जगह 4 फास्ट बॉलर क्यों नहीं’

रोहित, ऋषभ या विराट कोहली को नहीं, आकाश चोपड़ा इस खिलाड़ी को मानते हैं टी20 वर्ल्ड कप का असली खिलाड़ी

आपको बता दें कि चयनकर्ता ने जिस टीम का ऐलान एशिया कप 2022 के लिए किया है, उसमें फास्ट बॉलर में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान शामिल हैं। आकाश चोपड़ा का साफ तौर पर कहना है की भूवी और अर्शदीप तो टीम में हो सकते हैं, लेकिन तीसरे विकल्प के तौर पर शमी और आवेश में रेस थी।

उन्होंने कहा कि,

दोनों को ही टीम में चुनना था, क्योंकि इस अहम टूर्नामेंट में 4 तेज गेंदबाज तो होने ही चाहिए। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में आवेश खान का एक मैच छोड़ दें तो बाकी के मैचों में प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। ऐसे में उनका चुना जाना और शमी को टीम से बाहर बैठाना एक पहेली ही बनी हुई है।

ALSO READ:भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ के वो 5 बड़े फैसले, जो हर किसी के समझ से परे रहा

‘शमी से भला क्या दुश्मनी’

मोहम्मद शमी

आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट में 4 गेंदबाजों के साथ खेलने की वजह भी बताई। उनका मानना है कि सितंबर के महीने में UAE की पिच फास्ट बॉलर्स को मदद पहुंचाती है। पिच पर घास भी है। तेज गेंदबाजों की मदद वाली पिच में सिर्फ 3 ही तेज गेंदबाज क्यों? उन्होंने कहा कि हमने ये IPL में बार-बार देखा है। बावजूद इसके आखिर मामला क्या है?

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि,

शमी ने जिस तरह से IPL 2022 में जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए तो उनकी जगह एशिया कप 2022 में बननी ही चाहिए। उन्हें यह मौका क्यों नहीं मिला। उन्होंने IPL 2022 में 8.00 की इकॉनमी से 16 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे। वे निश्चित तौर पर उनके साथ नाइंसाफी हुई है।

ALSO READ:Ind vs WI: लगातार हार से टूट गए निकोलस पूरन, कहा- ‘भारत ने हमे दिखा दिया हमारी जगह, वो हमसे बहुत आगे हैं’