इंग्लैंड टीम

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टेस्ट सीरीज एशेज की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो गया है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथो इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा है. जो रूट की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड 0-1 से पीछे हो गयी है. दूसरे टेस्ट में भी  उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल पाई है. उसके साथ ही इंग्लैंड पर ICC ने भी दोहरा झटका दिया है.

WTC में 5 से बढ़ाकर 8 अंक और काटे गए

ऑस्ट्रेलिया

दरअसल ब्रिस्‍बेन में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में ICC ने धीमी ओवर गति के लिए इंग्‍लैंड पर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) के 5 नहीं 8 अंक का जुर्माना लगाया है. इससे पहले टेस्ट मैच में हारका सामना करना पड़ा है. ICC ने इससे पहले मैच फ़ीस का शत प्रतिशत और WTC के 5 अंक काटने का घोषणा किया था. इंग्‍लैंड ने निर्धारित समय से 8 ओवर कम फेंके थे इसी वजह से 3 और अंक काटे गए है इसलिए अब कुल 8 अंक इंग्लैंड के WTC में कटेंगे.

ये है नियम प्रति ओवर 1 अंक का जुर्माना

आईसीसी ने कहा कि पेनल्‍टी ओवरों की कोई सीमा तय नहीं है, जो आईसीसी आचार संहिता के अनुच्‍छेद 16.1.12 के अनुसार निर्धारित समय में पूरे नहीं किए गए ओवरों की संख्‍या को दिखाता है. इसी वजह से जितने ओवर कम थे, उस हिसाब से प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया.

ALSO READ: WTC POINT TABLE: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के बाद लगाई लंबी छलांग, पॉइंट टेबल में भारत अब इस स्थान पर पहुंचा

बता दें WTC में इंग्लैंड ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले है इसके बाद टीम की हालत खराब हो गयी है. इंग्‍लैंड की टीम ने अभी तक 5 टेस्‍ट मैच खेल लिए हैं, उसके 6 अंक है. पॉइंट टेबल में इंग्लैंड की टीम अभी सातवें स्थान पर है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए शुरुआती 2 स्थान में रहने जरुरी है. पॉइंट के साथ साथ इंग्लैंड को मैच फीसदी के शत प्रतिशत कट ली गयी है. आईसीसी नियम के अनुसार निर्धारित समय में जितने ओवर कम फेंके जाते है, उसी हिसाब से मैच फीस काटी जाती है. एक ओवर के लिए 20 फीसदी मैच फीस काटी जाती है,इस हिसाब से 8 ओवर कम फेकने से पूरा का पूरा 100 फीसदी काट लिया गया है.

WTC

ALSO READ: ENG vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ICC ने इंग्लैंड पर लगाया जुर्माना, अब अंग्रेजो का टेस्ट चैम्पियनशीप से बाहर होना तय!