वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स WCL के दूसरे सीज़न के फाइनल मुकाबले में जहां साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी को अपने नाम किया तो वही दोनों के बीच फाइनल मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान चैंपियन को उनका यह फैसला काफी भारी साबित हुआ। पाकिस्तान टीम को विराट कोहली की जिगरी दोस्त ने हराने में बड़ी भूमिका निभाई।
WCL साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स WCL के फाइनल में जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया तो वही साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज एबी डी विलियर्स शानदार बल्लेबाजी करके पाकिस्तान को हराने में बड़ी भूमिका निभाई। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाए तो वही साउथ अफ्रीका की टीम ने आसानी से स्कोर को के करते हुए मुकाबले में जीत को अपने नाम किया।
Shahid Afridi thinks his useless tips can stop AB de Villiers’s carnage 😭😭 pic.twitter.com/CLTARXX1M6
— Sohel. (@SohelVkf) August 2, 2025
विराट के दोस्त ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की की जमकर धुनाई
भारत की दया से वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स के फाइनल में पहुंचे पाकिस्तानियों की हवा साउथ अफ्रीका के अकेले बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने निकाल दी जहां विराट की दोस्त अब डी विलियर्स ने मैदान पर इतनी रन बनाए की पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। 195 रनों का स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर 16.5 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर जीत को अपने नाम किया।
60 गेंद पर खेली नाबद 120 रनों की पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब डी विलियर्स और हाशिम अमला की जोड़ी मैदान पर ओपनिंग करने के लिए उतरी। दोनों के बीच करीबन 5.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली। अमला आउट हो गए इसके बाद जेपी और अब डी विलियर्स ने साथ में मिलकर मैदान पर रन बनाए और 16.5 ओवर में ही जीत दिला दी एबी डिबिलियर्स ने 47 गेंद पर अपना शतक पूरा किया तो वही साथ गेंद का सामना करते हुए नाबाद 120 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और सात छक्के देखने को मिले।