IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को बोर्ड ने ऐलान किया कि लीग दोबारा से 17 मई से शुरू की जाएगी। जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई के नए शेड्यूल के बाद सभी फ्रेंचाइजी की टेंशन बढ़ चुकी है। क्योंकि IPL 2025 विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर के लगातार सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इस बीच लीग की शुरुआत से पहले क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फैसला लिया है। इस बोर्ड ने अपने 8 खिलाड़ियों को बीच सीजन भारत छोड़ने का फरमान सुना दिया है।
IPL 2025से इन 8 खिलाड़ियों को मिला भारत छोड़ने का फरमान
दरअसल हम किसी और बोर्ड की नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका बोर्ड की बात कर रहे हैं। जिसने अपने 8 खिलाड़ियों को IPL 2025 सीजन के बीच में ही भारत छोड़ने का आदेश दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 में तक वापस वतन लौटने का निर्देश दिया है। बता दें कि IPL 2025 में साउथ अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें से आठ खिलाड़ियों को वर्ल्ड चेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका टीम के लिए चुना गया है और इसी वजह से बोर्ड ने सख्त निर्देश दिया है।
🚨 NO SA PLAYERS IN IPL PLAYOFFS. 🚨
– Cricket South Africa wants its players to return home by 26th May. (Cricbuzz). pic.twitter.com/UmrjxNqkPC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
यह आठ खिलाड़ी 26 मई तक वापस अपने देश लौट आए ताकि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले थोड़ा आराम मिल सके। इसके बाद ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने बताया है कि IPL 2025 और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह हुआ था कि 25 में को आईपीएल का फाइनल मुकाबला होगा। हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस लौट आएंगे ताकि 30 तारीख को वह रवाना होने से पहले थोड़ा आराम कर सकें। लेकिन अब IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा ,यानी कि 8 खिलाड़ी प्लेऑफ मैचों से बाहर हो सकते हैं और उनकी टीमों को बड़ा झटका लग सकता है।
इन टीमों को लगा बड़ा झटका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए 8 खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स),कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रेयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपरजायंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु),ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है तो ऐसे में वियान मुल्डर की वजह से टीम को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों पर जल्द ही बीसीसीआई अपना आखिरी की फैसला लेगी।
ALSO READ:IPL 2025 में मिल गए भारत को 3 नए खूंखार ओपनर बल्लेबाज! रोहित-विराट भी इनके आगे भरते है पानी