IND vs SA TEAM INDIA SOUTH AFRICA TEST

क्रिकेट के दुनिया में इस समय कई अहम् मैच कई देशो के बीच खेले जा रहे है. इसी बीच  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है तो वही साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चुकी है. वही श्रीलंका टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गयी है जिसमे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंक को बुरी तरह से हरा दिया. अब दूसरे टेस्ट मैच के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.

बल्लेबाजी कोच ने अचानक दिया इस्तीफा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है तो वही साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच भी दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के बीच ही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी ने अपने बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. जेपी डुमिनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.

बोर्ड के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि,  “दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज जेपी डुमिनी मार्च 2023 में अपनी नियुक्ति के बाद से सीमित ओवरों की टीम के कोचिंग स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं. उनके स्थान पर जल्द ही नए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की जाएगी.

पिछले साल संभाली थी बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी

बता दें, पिछले साल डुमिनी पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान सफेद गेंद वाली टीम के साथ थे, लेकिन इस साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उन्हें व्यक्तिगत कारणों से साउथ अफ्रीकी कैंप को छोड़ना पड़ा था. साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 10 से 22 दिसंबर तक  तीन टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगा.

ALSO READ:श्रीलंका पर साउथ अफ्रीका की जीत से भारत को हुआ बड़ा नुकसान, WTC FINAL खेलने के लिए अब इतने मैचों में जीतना जरूरी