SOUTH AFRICA TOUR : भारतीय टीम को इस साल एक के बाद एक सीरीज में भाग लेना है। मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद है। जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके तुरंत बाद भारत को श्रीलंका का दौरा करना है और उसके बाद भारतीय टीम एशिया कप में भी खेलती हुई दिखाई देगी। हालांकि एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और SOUTH AFRICA जैसी टीम में भारत का दौरा करेंगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारत को T20 सीरीज में भाग लेना है इसके लिए भारतीय टीम में एक ऐसी धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री होनी ताई मानी जा रही है। जिसकी तुलना कभी सहवाग और तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों से की जाती थी।
SOUTH AFRICA के खिलाफ पृथ्वी शॉ की वापसी
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम SOUTH AFRICA तेजी से निकाल के सामने आ रहा है। भारतीय क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले से लगातार रनों की बरसात करने वाले पृथ्वी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इस खिलाड़ी के खेल के प्रदर्शन को देखकर कई सारी दिक्कतों ने उनकी तुलना सहवाग और तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों से भी की है पृथ्वी ने अपना आखिरी T20 मुकाबला 2021 के दौरान खेला था। लेकिन अनुशासनहीनता की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। लेकिन कुछ दिनों में खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस और मैदान पर जबरदस्त वापसी की है।
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेगा यह खिलाड़ी
भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिसाब बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर से संजू सैमसन विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बता दे कि उन्हें हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी वापसी को दर्ज कराया है जिसके बाद यह माना जा रहा है की टीम के हेड कोच और बीसीसीआई के सिलेक्टर्स अजीत आगरकर उन्हें एक बार फिर से T20 में मौका दे सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत को आराम देने के चलते टीम से बाहर भी रखा जा सकता है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 09 दिसंबर, (बाराबती स्टेडियम, कटक)
दूसरा टी20 -11 दिसंबर, (महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर)
तीसरा टी20 -14 दिसंबर, (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम )
चौथा टी20 -17 दिसंबर, (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम)
पांचवां टी20 -19 दिसंबर, (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
Read More : ट्राई सीरीज के लिए South Africa टीम का ऐलान, आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी को मिली कप्तानी