'कुछ खिलाड़ी IPL के लायक नहीं…', CSK की शर्मनाक प्रदर्शन के बाद डेल स्टेन ने धोनी पर साधा निशाना?
'कुछ खिलाड़ी IPL के लायक नहीं…', CSK की शर्मनाक प्रदर्शन के बाद डेल स्टेन ने धोनी पर साधा निशाना?

पांच बार जीत का ताज पहन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के लिए आईपीएल का 18 संस्करण बेहद निराशाजनक साबित हो रहा है। 6 मुकाबला खेल पांच मैच में हार और एक मुकाबले में जीत को अपने नाम कर चुकी चेन्नई प्वाइंट्स टेबल पर अभी 9 वें नंबर पर मौजूद हैं।  कोलकाता के खिलाफ भी टीम को कर के बल्लेबाजों ने जमकर धूल चटाई।

कप्तान ऋतुराज के चोटिल होने के बाद CSK की अगवाई धोनी ने की। धोनी की कप्तानी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस बीच डेल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  उन्होंने बातों ही बातों में धोनी पर अपना निशाना साधा है।

बिना नाम लिए धोनी पर साधा निशाना

दरअसल डेल स्टेन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि यह पोस्ट 11 अप्रैल का है। इस दिन केकेआर और चेन्नई के बीच मुकाबले खेले जाने वाला था। हालांकि डेल स्टेन ने इसमें किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। लेकिन केकेआर से करारी हार के बाद फैंस इसको CSK और टीम की कप्तानी कर रहे धोनी से जोड़कर देख रहे हैं। मौजूदा सीजन में CSK के बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज भी पूरी तरीके से आउट ऑफ द फॉर्म दिखाई दे रहे हैं।

आईपीएल 2025 में CSK का खराब प्रदर्शन

एक तरफ जहां दूसरी टीम है पावर प्ले में तूफानी बैटिंग करके जीत की कहानी कर रही है तो वही CSK सीजन में विफल साबित हो रही है। टीम के बल्लेबाज भी पूरी तरह से आउट ऑफ द फॉर्म दिखाई दे रहे हैं। धोनी भी मैच फिनिश की भूमिका में असफल साबित हो रहे हैं। जडेजा और अश्विन जैसे गेंदबाज टीम लिए रन लुटाने का काम कर रहे हैं। इसी वजह से फैंस डेल के इस पोस्ट को CSK से जोड़ रहे हैं। हालांकि कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ी के पोस्ट को फ्लॉप चल रहे ऋषभ पंत रोहित शर्मा से भी जुड़ा है।

 

प्लेऑफ में जाने के लिए करो या मरो जैसी कंडीशन

एक टीम को सीजन में 14 मैच खेलने होते हैं। आईपीएल में 10 टीम में हिस्सा लेती है।  टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है। सीएसके ने मुंबई के साथ अपना पहला मुकाबला जीत लिया था। ऐसे में टीम के पास दो अंक मौजूद है। टीम को अभी आठ मुकाबले खेलने हैं।

ऐसे में टीम को प्लेऑफ की रेस में शामिल होने के लिए कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। लीग स्टेज के आखिरी में टीम के पास आठ जीत के साथ अगर 16 होंगे तो टीम प्लेऑफ में अपनी एंट्री दर्ज कर लेगी। कभी-कभी दो टीमों के पास 16 अंक होते हैं।  ऐसे में रन रेट को महत्व दिया जाता है।

ALSO READ:रणजी में शतक पे शतक ठोक ढाया कहर, फिर भी IPL में एक मैच में नहीं मिल रहा मौका, पानी की बोतल उठाने को मजबूर हुआ ये खिलाड़ी