भारतीय टीम इस समय जहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे है. तो वही वाइट बॉल फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी अभी घरेलु टूर्नामेंट खेल रहे है. इस समय भारत में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमे कई सारे भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिए है. इसी बीच गुरुवार को बड़ौदा की टीम और सिक्किम के बीच खेला गया. और यह मैच ऐतिहासिक बना दिया कई सारे रिकॉर्ड भी बने. टी20 क्रिकेट में पहली बार यह रिकॉर्ड भी बना.
पांड्या की टीम में 20 ओवर 349 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या की टीम बड़ोदरा का सामना सिक्किम से हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ोदरा की टीम ने ऐतिहासिक बल्लेबाजी की. वड़ोदरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 349 रन बना दिया. जो टी20 में अब तक सबसे ज्यादा स्कोर है. जो इस टीम ने खड़ा कर दिए.
टीम के तरफ से ओपनिंग के लिए आये शाश्वत रावत और अभिमन्यू सिंह ने टीम को घातक शुरुआत दिलाई. शाश्वत ने महज 16 गेंद में 43 रन, जबकि अभिमन्यू ने 17 गेंद में 53 रन बनाए. टीम की धमाकेदार शुरुआत जारी रही है. वही तीसरे नंबर पर उतरे भानू पनिया ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी उन्होंने मोर्चा संभाला और अकेले 51 गेंद में 134 की नाबाद तूफानी पारी खेली. उन्होंने 15 छक्के भी ठोके. इसके बाद शिवालिक शर्मा 17 गेंद में 55 रन और विष्णु सोलंकी 16 गेंद में 50 रन बनाया. और इस तरह महज 5 विकेट के नुकसान पर टीम ने 20 ओवर में 349 रन बना दिया.
क्रिकेट की इतिहास में बना नया रिकॉर्ड
टी20 में अब तक का बड़ौदा का यह सबसे उच्चतम स्कोर बनाने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें, साल 2024 में ही जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ मैच में 4 विकेट पर 344 रन बनाके रिकॉर्ड बना दिया था. अब बडौदा ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बता दें, जवाब में सिक्किम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और 20 ओवर में मात्र 86 रन ही बना सकी 7 विकेट भी गंवा दिया. क्रुनाल पांड्या की कप्तानी में टीम को 263 रन से बम्पर जीत मिली.
टी20 में सबसे ज़्यादा स्कोर करने वाली टीम
बड़ौदा 349/5 बनाम सिक्किम – 2024
जिम्बाब्वे 344/4 बनाम जाम्बिया – 2024
नेपाल 314/3 बनाम मंगोलिया – 2023
भारत 297/6 बनाम बांग्लादेश – 2024
ALSO READ:WTC फाइनल के रेस से बाहर हुईं ये 5 टीमें, भारत का रास्ता हुआ आसान, जानिए अब क्या है नया समीकरण