Posted inक्रिकेट, न्यूज

मैच से पहले अचानक बाहर हुआ राजस्थान रॉयल्स का यह घातक खिलाड़ी, टीम को लगा बड़ा झटका

मैच से पहले अचानक बाहर हुआ राजस्थान रॉयल्स का यह घातक खिलाड़ी, टीम को लगा बड़ा झटका
मैच से पहले अचानक बाहर हुआ राजस्थान रॉयल्स का यह घातक खिलाड़ी, टीम को लगा बड़ा झटका

SL vs BAN: 10 जुलाई से श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN:) के बीच तीन मैचों की T20 की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही श्रीलंकाई टीम SL के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल श्रीलंका की टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गया है। हालांकि यह खिलाड़ी कब तक श्रीलंका की टीम को दोबारा वापसी करेगा। इसको लेकर के अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

SL vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को लगा बड़ा झटका

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने से पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम का एक दिग्गज स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोटिल होकर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं बता दें कि श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को चोट बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले के दौरान लगी थी। हालांकि श्रीलंका को बांग्लादेश (SL vs BAN)  के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब T20 सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले श्रीलंकाई टीम के मैच विनर खिलाड़ी के बाहर होने के चलते पूरी टीम में खलबली मच गई है।

हसरंगा की जगह टीम में शामिल हुआ यह खिलाड़ी

SL vs BAN: श्री लंका टीम के खिलाड़ी हसरंगा की जगह कप्तान ने जेफरी वेंडरसे को टीम का हिस्सा बनाया है। व्हाइट बॉल किकिंग कहे जाने वाले हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे प्रदर्शन में शानदार खेल दिखाया और तीन मैच में 9विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई हैं। हसरंगा बल्ले और गेंद दोनों से ही योगदान देने के लिए जाने जाते हैं।

कैसा है जेफरी वेंडरसे का क्रिकेट रिकॉर्ड

बात अगर जेफरी वेंडरसे के क्रिकेट रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने अब तक T20 इंटरनेशनल में कुछ खास कमाल नहीं किया है। अब तक श्रीलंका के लिए जेफरी वेंडरसे ने 14 T20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह केवल सिर्फ सात विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। हालांकि उनका इकोनॉमी रेट भी कुछ खास नहीं है सिर्फ आठ का है। वनडे में वेंडर से ने 28 मुकाबलें खेलते हुए 40 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 6 का है।

बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका की पूरी टीम

चरित असलंका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा।

Read More : IND vs BAN: गिल कप्तान, बुमराह की टी20 में वापसी, सितम्बर में होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम फाइनल

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...