Sai Sudharsan Injury
मुंबई के खिलाफ चोटिल हुए साईं सुदर्शन पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट? बताया कब होगी अब टीम में वापसी

Sai Sudharsan: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल का मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शानदार बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए.

इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बनाया. हालांकि गुजरात टाइटंस की टीम ने 36 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया, लेकिन टीम को एक झटका लगा है.

Sai Sudharsan मैच के दौरान हुए चोटिल

गुजरात टाइटंस की टीम ने जब मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा तो बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की पारी के 9वें ओवर में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा 63 रन बनाने वाले साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) बाउंड्री रोकने के चक्कर में ड्राइव लगा बैठे, लेकिन इस दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई. साईं सुदर्शन को इसके तुरंत बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा.

साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) की जगह ग्लेन फिलिप्स को फील्डिंग करते हुए देखा गया. इसके बाद ये सवाल उठने लगा कि आखिर साईं सुदर्शन की चोट कितनी गंभीर है और वो कब तक मैदान पर वापसी करेंगे.

Sai Sudharsan की चोट पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट

साईं सुदर्शन की चोट पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपडेट दिया है. शुभमन गिल ने साईं सुदर्शन की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि

“साईं पूरी तरह से फिट है और वो अगले मैच में खेलते हुए नजर आएगा.”

ऐसे में साफ है कि ये आलराउंडर खिलाड़ी अगले मैच में टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए नजर आ सकता है. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने अब तक खेले गये इस सीजन के 2 मैचों में से 1 में जीत हासिल की है, जबकि 1 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

ALSO READ: 11 चौके-5 छक्के, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए की ताबड़तोड़ बल्लेबाजीम मात्र 63 गेंदों में जड़ दिया तूफानी शतक