Posted inक्रिकेट, न्यूज

Shubman Gill Net Worth: जानिए टीम इंडिया और IPL में खेलकर कितना कमाते हैं गिल, महंगी-महंगी गाडियों के है शौकीन

Shubman Gill Net Worth: जानिए टीम इंडिया और IPL में खेलकर कितना कमाते हैं गिल, महंगी-महंगी गाडियों के है शौकीन

इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी मिलने के बाद टीम इंडिया की युवा होनहार बल्लेबाज Shubman Gill  का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। लगातार मैचों में शतक लगाकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे। शुभमन गिल की बड़े से बड़े क्रिकेट एक्सपट्र्स भी तारीफ करने से तक नहीं रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों कामना है कि भारतीय टीम को उनका फ्यूचर कप्तान मिल चुका है। बतौर कप्तान इंग्लैंड की धरती पर Shubman Gill का शानदार प्रदर्शन खूब बभी बटोर रहा है। ऐसे में सभी फैंस की नजरे Shubman Gill के प्रदर्शन पर टिकी हुई है। तो चलिए इस बीच बताते हैं गिल की कुल नेटवर्थ के बारे में आईपीएल और टीम इंडिया में खेलकर गिल कितनी कमाई करते हैं और साथ ही उनके पास कितनी गाड़ियों का कलेक्शन है।

Shubman Gill की कुल संपत्ति

भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने बेहद कम उम्र में ही अच्छी खासी संपत्ति इकट्ठा कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल की मौजूदा संपत्ति 32 करोड रुपए के आसपास है। जो उन्होंने क्रिकेट ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश के जरिए हासिल की है।

गाड़ियों का लंबा चौड़ा है कलेक्शन

बात अगर Shubman Gill के पास गाड़ियों के कलेक्शन की करें तो उनके पास एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां मौजूद है जिसमें रेंज रोवर वरल मर्सिडीज़- बेंज E350 जैसी गाड़ियां भी शामिल है। बता दे गिल गाड़ियों के बेहद शौकीन है और रेंज रोवर वेलार एक मिड साइड SUV है। जबकि बात अगर मर्सिडीज़ की करें तो मर्सिडीज़ बेंज एक शानदार आरामदायक गाड़ी है। जबकि महिंद्रा थार आनंद महिंद्रा की तरफ से शुभमन गिल को दी गयी कार है।

साल 2024 में बने थे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा

शुभ्मन गिल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने साल 2024 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बोर्ड में शामिल किया था। जिसमें उन्हें ग्रेड ए में जगह दी गई थी जिसमें प्लेयर की सालाना सैलरी के रूप में 7 करोड रुपए बोर्ड की तरफ से मिलते हैं। साल 2018 में जब के आईपीएल में डेब्यू करते हुए नजर आए तो उसे समय केकेआर ने 1.8 करोड रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। 2025 में भी गिल गुजरात टीम का हिस्सा रहे हैं और उनको फ्रेंचाइजी ने 16.5 करोड रुपए देकर टीम का कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के अलावा गिल मैच फीस मिलाकर लगभग कम से कम 5 से 6 करोड रुपए कमा लेते हैं।

ALSO READ:इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को रविंद्र जडेजा का करारा जवाब, कहा “वो बार-बार भारतीयों को……

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...