Shubman Gill Big Mistake : भारत और इंग्लैंड के बीच अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है। दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबले में जीत को हासिल किया है तो वही दोनों ही टीमों की नजर अब तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में अपनी बढ़त को आगे करने की होगी। लेकिन तीसरे मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान Shubman Gill इस समय जमकर चर्चा बटोर रहे हैं। यह चर्चा उनके प्रदर्शन को लेकर नहीं बल्कि टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल न करने के ऊपर है। जिसकी फैंस के साथ-साथ क्रिकेट दिग्गज भी लगातार मांग कर रहे हैं।
Gill बेंच पर बैठा रखा है मैच विनर खिलाड़ी
भारतीय टीम के उभरते हुए बेहतरीन कप्तान Shubman Gill इस समय लगातार सुर्खियों में है। दरअसल वह अपने प्रदर्शन या नेतृत्व की वजह से नहीं बल्कि टीम के एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी को लगातार बेंच पर बैठने की वजह से सुर्खियों बटोर रहे हैं। बता दें कि यह मैच विनर खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव है। जो लगातार बीते कुछ वर्षों में भारत के लिए काफी अहम गेंदबाज साबित हुए हैं।
कुलदीप यादव के पास मौजूद हैं गजब के आंकड़े
बात अगर कुलदीप यादव के आंकड़ों की करें तो 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबला कुलदीप ने खेला था। जिसमें उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ अब तक उन्होंने कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह 22 की औसत के साथ 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस दौरान वह चार बार पांच विकेट हाल भी ले चुके हैं।
क्रिकेट के दिग्गज भी कर चुके हैं कुलदीप की सिफारिश
इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह देने को लेकर कई सारे क्रिकेट दिग्गज भी उनकी सिफारिश करते हुए नजर आए हैं। उसे समय पहले जहां हरभजन सिंह ने कहा था कि “अगर कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली तो यह क्रिकेट नहीं राजनीति है।” वही इरफान पठान ने भी यह कहा था कि “मैच विनर को बेंच पर रखना समस्या पड़े हैं कप्तानी पर पुनर्विचार जरूरी है”
अब हाल ही में सौरभ गांगुली ने दूसरे टेस्ट मुकाबला को जीतने के बाद खुशी जताते हुए कुलदीप यादव की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा था कि “मैं चाहता हूं कि कुलदीप खेले कुलदीप का खेलना बेहद जरूरी है। वहीं हाल ही में केविन पीटरसन ने भी कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर बड़ा बयान दिया है। उन्हें कहा है कि कुलदीप यादव को खेलने का मौका देने की जरूरत है। भारत ने एक मैच जीता और एक हारा लेकिन वह गेंदबाजी में वेरिएशन मिस कर रहे हैं।