भारत और इंग्लैंड के बीच में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। जहां दोनों देशों ने दो-दो मुकाबले जीतकर सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त किया है तो वहीं भारत को अगला मुकाबला रेड बॉल के खेल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई के सचिव और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम मैं खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर भी मोहर लगा दी है। जिसमें शुभमंन की कप्तानी में यशस्वी जयसवाल से लेकर केएल राहुल धमाल मचाते हुए नजर आएंगे तो वहीं तिलक वर्मा कोई सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम इंडिया की निगाहें
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हो गई है और इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी और एक बार फिर गिलकी कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज में जीतने के इरादे से मैदान में उतारती हुई दिखाई देगी।
डेब्यू दर्ज कराएंगे तिलक वर्मा
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दे कि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार दो शतक लगाकर जहां सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है तो वहीं उन्हें मिडिल ऑर्डर में भी फिक्स किया जा सकता है बता दें कि तिलक वर्मा भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा है। जहां वह काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वही बात अगर टीम के ओपनिंग ऑर्डर की करें तो यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत संभालते हुए दिखाई देंगे।
श्रेयस अय्यर के साथ कुलदीप यादव की वापसी
क्रिकेट के मैदान में लगातार रन बनाने के बावजूद भी सिलेक्टर्स ने अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर जगह नहीं दी है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है। इसी के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में कुलदीप यादव का चयन भी किया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर भी कुलदीप यादव टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया भारतीय पीछे स्पिनर्स की फ्रेंडली है जिसकी वजह से कुलदीप टीम में शामिल हो सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मुकाबला- 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट मुकाबला – 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Read More : केएल राहुल ने सीरीज ड्रा होने के बाद भी शुभमन गिल की कप्तानी पर कह दी बड़ी बात, कहा “विराट और रोहित…