कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहली बार बतौर कप्तानी किसी टीम को आईपीएल विजेता बनाया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर (KKR) की टीम ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL 2024 Trophy) जीती है. केकेआर ने पहली 2 ट्रॉफी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में जीती है, तो वहीं तीसरी ट्रॉफी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अपने नाम किया है.
श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की है. केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जीताने के बाद श्रेयस अय्यर एक खूबसूरत हसीना के साथ नजर आए. श्रेयस अय्यर के साथ इस हसीना की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो कौन है फैंस इसे जानना चाहते हैं.
कौन है Shreyas Iyer के साथ नजर आने वाली ये खूबसूरत हसीना?
श्रेयस अय्यर के साथ जो खूबसूरत लड़की नजर आ रही है वो कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान की वाजमा अयूबी हैं, जो अक्सर स्टैंड में अपने देश अफगानिस्तान की टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आती हैं. वहीं इसके अलावा वो भारतीय टीम की बहुत बड़ी फैन हैं और जब भी भारतीय टीम किसी बड़े इवेंट में खेलती है, तो वाजमा अयूबी अक्सर भारतीय टीम की जर्सी में स्टैंड में नजर आती हैं.
One with the winning captain @ShreyasIyer15 🧑✈️ pic.twitter.com/EvxTOqjYjB
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) May 28, 2024
वाजमा अयूबी को भारतीय क्रिकेटरों के साथ भी देखा जाता है. अभी हाल ही में वाजमा अयूबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ शेयर किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में वाजमा अयूबी ने लिखा है कि “एक विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर के साथ.”
रणजी न खेलने की वजह से टीम इंडिया से कटा Shreyas Iyer का पत्ता तो गंभीर के साथ मिलकर केकेआर को बनाया विजेता
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि अगर उन्हें टीम इंडिया से खेलना है, तो उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना होगा और अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. हालांकि ऐसा नहीं करने पर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया साथ ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के लिए अब तक कुल 14 टेस्ट, 59 वनडे मैच के साथ 51 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए टेस्ट में 35.3 की औसत से 811 रन तो वनडे में 49.6 की औसत से 2383 रन बनाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने 30.7 की औसत से 1104 रन बनाए.
बात अगर श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की करें तो 116 मैचों में 32.2 की औसत से 3127 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं.