आईपीएल 2025 का चौथा दिन मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटस टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनो टीम का पहा मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों टीम की और जबरदस्त टक्कर देखने को मिला. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस और शशांक की विध्वंसक पारी के बदौलत पंजाब की टीम ने 243 रन का लक्ष्य खड़ा किया. श्रेयस ने इस पारी 42 गेंद में 97 रन नाबाद रहे है, यहाँ तक श्रेयस का पास बेहतरीन मौका था शतक पूरा करने का लेकिन उन्होंने अंतिम ओवर में शशांक को खुलकर खेलने दिया .
और शशांक ने 16 गेंद में 44 रन की जबरदस्त पारी खेली. मैच में पंजाब ने गुजरात को 11 रन से शिकस्त दी.वही जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने ना सिर्फ अपने बल्लेबाजी बल्कि अपने बयान से भी दिल जीत लिया.
श्रेयस ने जीत के बाद अपने शतक ना बना पाने पर कही ये बात
दरअसल, गुजरात की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए. कप्तान श्रेयस ने बेहद अहम् ओवर 17 वां ओवर विजय वैश्यक को थमा दिया. यह बेहद अहम ओवर था जहा से गेम कही भी शिफ्ट हो सकता था. विजय ने भी इस ओवरको वैसे ही किया और और महज 5 रन ही दिए. मैच के कप्तान श्रेयस ने उनका योगदान भी माना और खुद के कुर्बानी को दरकिनार करते हुए उनको श्रेय दिया. उन्होने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा कि,
“हमारे लिए सीजन के पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाना सोने पर सुहागा है. मैंने पहली गेंद पर चौका लगाया और इससे मेरी हिम्मत बढ़ गई. रबाडा की गेंद पर छक्का भी. 16-17 गेंदों पर उन्होंने (शशांक) 44 रन बनाए जो टीम के लिए काफी अहम थे. हमने एक बेंचमार्क सेट किया कि हमें इसके लिए जाना ही था,. ओस आने के साथ चीजें बदल सकती हैं और शुक्र है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
विजय को दिया जीत का श्रेय
“विजय व्याशाक के बारे में उन्होंने कहा वह एक अहम खिलाड़ी है. उसके अंदर ऐसे गुण हैं जहां वह सही लाइन लेंग्थ के साथ आता है. उसने सीधे यॉर्कर फेंके. अपना धैर्य और संयम बनाए रखा. अर्शदीप ने इसमें (वाइड यॉर्कर प्लान) अहम भूमिका निभाई. वह अंदर आया और कहा कि गेंद वास्तव में थोड़ी रिवर्स हो रही है इसलिए गेंद पर लार गेंदबाजों की थोड़ी मदद कर रही है, मुझे लगता है।
उसने साई को आउट किया और इसने हमारे लिए गति बदल दी और फिर वह अंदर आया और कहा कि चलो देर से कोशिश करने से पहले वाइड यॉर्कर शुरू करते हैं हमारी बैठकों में सभी ने इस बात पर चर्चा की कि हम मैदान पर क्या कर सकते हैं और यह सिर्फ़ मेरी बात नहीं थी। हम इस गति को अन्य खेलों में भी जारी रखना चाहते हैं. “