कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने जब आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया तो सभी ने इसका श्रेय कप्तान Shreyas Iyer को देने के बजाय टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को दिया। अब जब गंभीर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो फ्रेंचाइजी अपने कप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ी रकम खर्च करने को तैयार नहीं है। ऐसे में उन्हें रिलीज करने का भी बड़ा फैसला टीम कर सकती है।
Shreyas Iyer को नहीं मिला ट्रॉफी जीतने का श्रेय
जब भी टी20 फॉर्मट में कोई भी टीम चैंपियन बनती है, तो सबसे ज्यादा क्रेडिट कप्तान को दिया जाता है। दिग्गजों का मानना है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तान का रोल सबसे अहम होता है। हालांकि आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए ऐसा नहीं नजर आया। जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती तो कप्तान Shreyas Iyer की जगह पूरा श्रेय टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को दे दिया गया।
जिसके कारण ही चैंपियन बनने के बाद जो कद अय्यर का बढ़ना चाहिए था। वैसा कुछ उनके साथ नहीं हुआ, जिसके कारण ही अब वो टीम की पहली पसंद भी नहीं नजर आ रहे हैं। अब जब सभी टीमें अपने कप्तान को रिटेन करने के लिए पहली पंसद बता रही हैं, तो उन्हें सिर्फ 14 करोड़ ही ऑफर कर रही है। जिसके साथ अय्यर टीम में नहीं बना रहना चाहते हैं।
गौतम गंभीर ने उसके बाद छोड़ दिया टीम का साथ
जैसे ही गौतम गंभीर को ट्रॉफी जीतने का पूरा श्रेय मिला तो वो टीम इंडिया के साथ जुड़ गए और वनडे विश्व कप 2027 तक के लिए टीम इंडिया के हेड कोच बन गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का मानना है कि असल खेल Shreyas Iyer के साथ हो गया।
उनकी टीम में जगह भी नहीं पक्की हुई और वो आईपीएल चैंपियन कप्तान भी बन गए। इससे पहले कभी नहीं हुआ कि जिस कप्तान ने टीम को ट्रॉफी दिलाई वो ही अगले सीजन में रिलीज हो गया हो। हालांकि अब आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर खुद को साबित करने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आयेंगे।