आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से एक बुरी खबर आ रही है. केकेआर (KKR) ने आईपीएल 2025 चैम्पियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम से बाहर करने का मन बना लिया है. श्रेयस अय्यर ने पिछले साल ही टीम को चैम्पियन बनाया है और अब उन्हें हटाने की बात चल रही है, जो फैंस के लिए बेहद चौकाने वाली खबर है.
इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 5 बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर उनकी जगह दूसरी टीम से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड करके टीम का कप्तान बनाया था, जिससे टीम का मनोबल गिरा औत टीम में फूट पड़ी, जिसकी वजह से टीम पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) में सबसे नीचे रही. अब अगर केकेआर (KKR) श्रेयस अय्यर को कप्तानी पद से हटाती है, तो कौन सा खिलाड़ी बनेगा टीम का नया कप्तान, आइए जानते हैं.
KKR ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को दिया ऑफर
आईपीएल 2025 से पहले खबर आ रही है कि केकेआर (KKR) ने मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी से संपर्क किया है और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनने का ऑफर भी दिया है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, जो पहले केकेआर की टीम से आईपीएल खेल चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से की थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमे वो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. उसके बाद शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर (KKR) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और ये खिलाड़ी उसके बाद पीछे मुड़कर नही देखा और आज टी20 का नंबर 1 बल्लेबाज है.
रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद जैसे ही सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया और उन्होंने अपने आलराउंडर प्रदर्शन से टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाया, उसके बाद केकेआर के टीम मैनेजमेंट ने उनसे संपर्क किया और उन्हें केकेआर का कप्तान बनने का ऑफर दिया.
सूर्यकुमार यादव के अलावा ये 2 खिलाड़ी भी हैं KKR के कप्तानी की रेस में शामिल
सूर्यकुमार यादव, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं, क्योंकि अभी उनमे 5-7 साल का टी20 क्रिकेट बाकी है, वहीं मौजूदा समय में वो टीम इंडिया के टी20 कप्तान हैं, इसके अलावा वो केकेआर के लिए पहले खेल चुके हैं. उनके अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी शामिल है. वैसे तो मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें रिलीज नही करना चाहेगी, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो केकेआर की नजर रोहित शर्मा पर भी है.
वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम काफी चौकाने वाला है. इस लिस्ट में तीसरा नाम है पिछले बार केकेआर से आईपीएल फाइनल हारने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का नाम शामिल है. पैट कमिंस ने आईसीसी विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाया था, इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद को भी उन्होंने फाइनल तक पहुंचाया था.
पैट कमिंस इससे पहले भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं और अगर सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें ज्यादा कीमत की वजह से रिटेन करने में असफल रहती है, तो केकेआर इस खिलाड़ी को दोबारा अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा सकती है.