Shreyas Iyer blame Pat Cummins for SRH loss in IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 में कल रात फाइनल मुकाबला चेन्नई में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसे केकेआर (KKR) के गेंदबाजों ने गलत साबित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम पुरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 113 रनों पर आलआउट हो गई.
केकेआर ने इस लक्ष्य को आसानी से 10.3 ओवर में ही पूरा कर लिया और तीसरी बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया. बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता, जिसके बाद वो काफी खुश नजर आए. इस दौरान भावुक होते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की हार का जिम्मेदार उसके कप्तान पैट कमिंस को ही ठहरा दिया.
Pat Cummins ने ही अपनी टीम को फाइनल हराया: Shreyas Iyer
केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के 113 रनों के जवाब में वेंकटेश अय्यर के 52 रन और गुरबाज के 39 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को मात्र 10.3 ओवर में हासिल कर लिया. इसके बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि
“हमने टीम से जो मांगा वो टीम ने दिया, मौके पर टीम खड़ी रही. हमने पूरे सीजन दमदार खेल दिखाया. मेरे पास इस समय शब्द नहीं हैं. पहले मैच से हमने अच्छा खेल दिखाया. हमने एक-दूसरे का साथ देना चाहते थे और हमने वही किया. मैच कहीं भी जा सकता था. हम भाग्यशाली रहे कि हमने पहले गेंदबाजी की और हर चीज हमारे फेवर में गई.”
श्रेयस अय्यर की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर अपनी टीम को हरा दिया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अनुसार इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना बेहतर था, लेकिन पैट कमिंस ने इसके उल्टा किया और जो केकेआर चाहता था उन्होंने वैसा ही करते हुए केकेआर को जीताने में मदद की.
Shreyas Iyer ने मिचेल स्टार्क को दिया जीत का पूरा श्रेय
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के तारीफों के पूल बांधे और कहा कि अगर मिचेल स्टार्क जैसा खिलाड़ी आपके टीम में है, तो आप कोई भी बड़ा मैच जीत सकते हैं.
श्रेयस अय्यर ने मिचेल स्टार्क की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“हमने टीम से जो मांगा वो टीम ने दिया. मौके पर टीम खड़ी रही. हमने पूरे सीजन दमदार खेल दिखाया. मेरे पास इस समय शब्द नहीं हैं. पहले मैच से हमने अच्छा खेल दिखाया. हमने एक-दूसरे का साथ देना चाहते थे और हमने वही किया. मैच कहीं भी जा सकता था. हम भाग्यशाली रहे कि हमने पहले गेंदबाजी की और हर चीज हमारे फेवर में गई.”
ALSO READ: “उसने मुझे धोखा दिया” हार के बाद पैट कमिंस ने रोया अपना दुखड़ा, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा