भारत को अगले ही महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है. इधर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की हाय-तौबा मची हुई है. कई दिग्गज खिलाड़ी फॉर्म में नहीं दिख रहे है. वही भारत में अभी घरेलु टूर्नामेंट खेले जा रहे है. इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है जो ODI फ़ॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस समय श्रेयस अय्यर बेहद ही घातक फॉर्म में नजर आ रहे है. श्रेयस मुंबई के कप्तान है. विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को मुंबई और पुड्डूचेरी के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई की हालत खराब हो गयी थी और महज 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिया.
सूर्या शून्य पर आउट, श्रेयस अय्यर ने गाड़ा खूंटा, ठोके 137 रन
मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम का टॉप आर्डर बिखर गया और ताबड़ तोड़ विकेट गिरने लगे. मुंबई ने 82 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. टीम की हालत खराब हो चुकी थी लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर पर टिके रहे इसके बाद उन्होंने एक छोर पर खूंटा गाड़ कर बल्लेबाजी करने लगे. इस मुश्किल परिस्थिति में कप्तान खड़े रहे रन की बरसात भी करने लगे. श्रेयस ने शानदार शतक भी ठोका एक छोर पर विकेट तो गिरती रही सूर्यकुमार यादव केवल 1 गेंद में शून्य पर आउट हुए.
लेकिन उन्होंने नाबाद 133 गेंद में 137 रन बनाये. जिसमे 16 चौके और 4 छक्के भी लगाये 88 रन बाउंड्री की मदद से बनाये. उन्होंने अपनी टीम को मजबूती में लाकर खड़ा किया और टीम 50 ओवर में 290 रन बना सकी.
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना होगा पक्का
मुंबई की टीम ने इस टूर्नामेंट में श्रेयस की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है बल्कि श्रेयस हर घरेलु टूर्नामेंट में रन की बरसात कर रहे है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा. उन्होंने केवल विजय हजारे में 4 पारियों में 312 रन बनाए उनका बेहतरीन प्रदर्शन देख टीम इंडिया में शामिल किया जा सकते है. चैंपियंस ट्रॉफी का टीम का ऐलान होना बाकी है.