खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है ये खिलाड़ी, आईपीएल में मिले मौके को पानी में बहा रहा बल्लेबाज, टीम इंडिया से भी होगी छुट्टी
खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है ये खिलाड़ी, आईपीएल में मिले मौके को पानी में बहा रहा बल्लेबाज, टीम इंडिया से भी होगी छुट्टी

IPL में सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है। युवा से लेकर सीनियर खिलाड़ी भी इस मैदान पर अपने खेल का दमखम दिखाते हैं। खिलाड़ी  जो इस मौके का फायदा उठाने में कामयाब होते हैं। कुछ खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन और अपने द्वारा की गई गलतियों के कारण अवसरों को बर्बाद कर देते हैं।

कुछ ऐसा ही हाल हो रहा है टीम के खिलाड़ी के साथ लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था तो वही आईपीएल के माध्यम से इन्हें एक मौका मिला लेकिन इस मौके को भी यह खिलाड़ी मनाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।

मौके भुनाने में नाकामयाब साबित हो रहा है यह खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने शिवम दूबे हैं। खिलाड़ी का आईपीएल में प्रदर्शन काफी ज्यादा शर्मनाक है। विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शिवम अब तक कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हैं। शिवम ने चेन्नई के लिए अब तक आठ मैच खेलते हुए 133.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए हैं।

मोटी रकम के साथ बने चेन्नई का हिस्सा

IPL 2024 में CSK के लिए शानदार पारियां खेलने वाले दुबे को आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ की मोटी रकम के साथ रिटेन किया था। हालांकि आईपीएल से पहले यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल रहे थे। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शिवम का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए शिवम इस साल आईपीएल में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।

टीम इंडिया से कट सकता है शिवम दुबे का पत्ता

शिवम दुबे ने टीम इंडिया में दूसरे युवराज सिंह के तौर पर अपनी एंट्री ली थी। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है। आईपीएल में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में दुबे का पत्ता टीम इंडिया से साफ हो सकता है। लगातार रन बनाने में असफल साबित हो रहे शिवम ने अब तक भारत के लिए चार वनडे मुकाबले खेले हैं और 35 T20 मैच खेले हैं। बता दे कि दुबे को 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने पिछले साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था।

ALSO READ:टी20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय टीम की दूसरी ओपनिंग जोड़ी तैयार, संजू-अभिषेक से भी घातक बल्लेबाज होगा नया ओपनर