IPL 2025: ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, टीम का घातक गेंदबाज हुआ बाहर, अब धोनी के जिगरी को दिलायी टीम में एंट्री
IPL 2025: ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, टीम का घातक गेंदबाज हुआ बाहर, अब धोनी के जिगरी को दिलायी टीम में एंट्री

IPL 2025 का रोमांच जल्द ही शुरू होने वाला है, और इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स एक नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी। टीम के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी, लेकिन इस मैच से पहले लखनऊ की टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है।

मोहसिन खान का IPL 2025 पूरा सीजन खतरे में

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीजन अपने तेज गेंदबाज मोहसिन खान की सेवाएं शायद नहीं मिल पाएंगी। मोहसिन पिछले कुछ समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं, और उनकी वापसी की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पूरे आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन से बाहर हो सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत होगी, और इसी कड़ी में शार्दुल ठाकुर का नाम सामने आ रहा है।

धोनी के कारीबी खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर सकती है। शार्दुल इस बार IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए लखनऊ उन्हें टीम में जोड़ सकती है। इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं।

शार्दुल बन सकते हैं अहम खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस समय गेंदबाजी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहसिन के अलावा मयंक यादव की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं, और आवेश खान अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। उनके घुटने में चोट थी, और उनका उपलब्ध होना तय नहीं है। वहीं, आकाश दीप को लेकर भी कोई स्पष्ट अपडेट नहीं है। ऐसे में लखनऊ के लिए गेंदबाजी की समस्या गहरी होती जा रही है।

ऐसे हालात में शार्दुल ठाकुर टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वे 95 मैचों में 94 विकेट ले चुके हैं। 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे। 2022 में भी उन्होंने 15 विकेट लिए थे। हालांकि, पिछले सीजन वे उतने प्रभावी नहीं रहे और 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ले पाए थे उस बदौलत चेन्नई बाहर हो गई थी।

अगर लखनऊ की टीम शार्दुल को अपने स्क्वाड में शामिल करती है, तो यह उनके गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देगा। उनकी स्विंग, वैरिएशन और बल्लेबाजी में योगदान देने की क्षमता उन्हें एक बहुमूल्य खिलाड़ी बनाती है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें टीम में शामिल कर अपनी गेंदबाजी की समस्या को हल कर पाती है या नहीं।

ALSO READ:IPL 2025 से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो जायेगा आईपीएल का पहला मुकाबला..! फैंस को लगा बड़ा झटका, सामने आयी वजह