Posted inक्रिकेट, न्यूज

पहले हैट्रिक फिर शतक से मचाया हाहाकार, हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने को तैयार धोनी का ये आलराउंडर खिलाड़ी

Team India Test
पहले हैट्रिक फिर शतक से मचाया हाहाकार, हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने को तैयार धोनी का ये आलराउंडर खिलाड़ी

Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पराजित होने के बाद टीम मैनेजमेंट की ओर से अनुभवी खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए आदेशित किया गया था, जिसका असर अब घरेलू क्रिकेट में देखने को मिल रहा है. विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा सरीखे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. रणजी ट्राफी के मुकाबले में कई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं, इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट की ओर से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.

भारतीय टीम (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा कर दिया है. जिसकी बात क्रिकेट दुनिया में इस समय जोर-शोर से हो रही है. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की. शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम में वापसी की उम्मीदों को बढ़ा दिया था. उसके अगले ही मैच में उन्होंने विकेटों की हैट्रिक लगा दी. ये मैच उन्होंने मेघालय के खिलाफ खेला था.

इन बल्लेबाजों को पहुंचाया पवेलियन

शार्दुल ठाकुर ने मुंबई और मेघालय के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में कमाल की हैट्रिक लगाकर टीम इंडिया (Team India) में जोरदार वापसी के लिए तैयारी कर दी है. उन्होंने मेघालय के खिलाफ खेले गए मैच में तीसरे ओवर में ही हैट्रिक लगा दी है. शार्दल ठाकुर ने इस मैच में बालचंदर अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत सिंह सचदेवा को आउट किया.

ये तीनों बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन वापस चले गए हैं. इसी कारण मेघालय के सिर्फ 2 रन पर ही 6 विकेट हो गए थे. शार्दुल ठाकुर इस समय शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. वो इस समय बल्ले और गेंद दोनों से ही कारनामा दिखा रहे हैं. जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में महज 57 गेंदों में 51 रन तो दूसरी पारी में 135 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली थी.

इंग्लैंड के खिलाफ Team India में शामिल हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया (Team India) अब जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करने वाली हैं. जहां डंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम को आलराउंडर की भी जरुरत होगी, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल अच्छा प्रर्दशन कर सकते हैं, क्योंकि वो इंग्लैंड के साथ पहले भी ऐसा कर चुके हैं.

ALSO READ:IND vs ENG: संजू ने 19वें ओवर में ही हरा दिया था मैच, तभी हर्षित ने डेब्यू मैच में किया चमत्कार पलटा मैच, 15 रन से भारत की जीत