IPL 2025 के दौरान एक ऐसा खिलाड़ी चर्चा में है, जिसका करियर कभी बुलंदियों पर था, लेकिन अब उसे किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने टीम में नहीं लिया। एक समय भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहने वाला यह गेंदबाज अब सिर्फ नेट बॉलर बनकर रह गया है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि यह दिग्गज इतनी जल्दी गुमनामी में चला गया?
एक समय था भारतीय क्रिकेट में चमकता सितारा
भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं, जिन्होंने मुश्किल हालातों में टीम को मैच जिताए। उनमें से एक नाम शार्दुल ठाकुर का भी था। टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ने भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए। खासकर, 2021 में गाबा टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को आज भी याद किया जाता है। तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने के कारण वे भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए थे।
IPL 2024 में खराब प्रदर्शन बना करियर के पतन की वजह
IPL 2024 में शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सीजन भर वे लय में नहीं दिखे, और टीम के लिए विकेट निकालने में नाकामयाब रहे। इसी वजह से न केवल चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई, बल्कि शार्दुल का करियर भी डगमगा गया। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया गया।
IPL 2025 में नहीं मिला खरीदार, अब हैं सिर्फ नेट बॉलर
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने शार्दुल ठाकुर पर दांव नहीं लगाया, जिससे वे अनसोल्ड रह गए। हालांकि, इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें नेट बॉलर के रूप में शामिल किया है। अब वे सिर्फ टीम की प्रैक्टिस में गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन अफवाहों की मानें तो लखनऊ टीम में मोहसिन खान के चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर को स्क्वॉड में मौका मिल सकता है। यदि ऐसा होता है, तो यह उनके लिए एक बड़ा कमबैकसाबित हो सकता है।