आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा था। अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में टीम इंडिया का एक बड़ा ऑलराउंडर भी शामिल था जिसने रिप्लेसमेंट आईपीएल 2025 में वापसी की और अब उसके सिर पर पर्पल कैप सज गई है। तो आईए अब हम बात करते हैं इसी खिलाड़ी के बारे में।
शार्दुल ठाकुर की धमाकेदार वापसी
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे और उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन अब लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हुए और उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया।
शार्दुल ठाकुर को पहले ही मैच से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खेलने का मौका दिया और उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की हैं। शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट लिए तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
शार्दुल ठाकुर का सभी फ्रेंचाइजी को करारा जवाब
आईपीएल ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर पर बोली नहीं लगाई जो काफी हैरान करने वाला था। शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई बार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
उसके अलावा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। अब शार्दुल ठाकुर को बतौर रिप्लेसमेंट मौका मिलते ही उन्होंने कमाल किया और सीधे पर्पल कैप अपने पास हासिल की हैं।
अब उनके इस प्रदर्शन के बदौलत उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार खेल दिखाया था और अब आईपीएल में जलवा दिखा रहे हैं।