इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट लेने वाले भारतीय टीम के यॉर्कर किंग Jasprit Bumrah अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं । इंग्लैंड के खिलाफ उनकी घातक गेंदबाजी की कसीदे न सिर्फ भारतीय टीम की दिग्गज बल्लेबाज बल्कि पाकिस्तान टीम के 30 गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी भी पढ़ते हुए नजर आए हैं।
अफरीदी ने बांधे Jasprit Bumrah की तारीफों के पुल
दरअसल पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान T20 टीम के कप्तान रह चुके अफरीदी ने बुमराह को उनकी गेंदबाजी में 10 में से 10 अंक दिए हैं।
दरअसल यह वीडियो एक पॉडकास्ट के दौरान का है जब शाहीन अफ़रीदी से बुमराह को लेकर के पूछा जाता है कि आप उनकी गेंदबाजी में बुमराह को 10 में से कितने अंक देना चाहेंगे, तो अफरीदी ने इसका जवाब देते हुए कहा, 10 नंबर हालांकि जब इसकी वजह पूछी गई तब अफरीदी ने बताया कि
“असल में वह मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाज है। बुमराह की स्विंग सटीकता अनुभव मुझे लगता है कि वह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।”
View this post on Instagram
आईसीसी टूर्नामेंट में बुमराह का जबरदस्त प्रदर्शन
भारतीय टीम के यॉर्कर किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 24 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले बुमराह ने जबरदस्त भूमिका निभाई थी।
उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की धुरंधर बल्लेबाजों को पवेलियन का रुख दिखाया। जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया।
जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट आंकड़े
बात अगर जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर की करें तो बुमराह ने अभी तक 46 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 88 इनिंग में 210 विकेट लिए हैं। हालांकि दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 2.77 का रहा है। वहीं 89 वनडे मुकाबला खेलते हुए बुमराह ने 149 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.59 का रहा है।
वहीं अगर बात T20 मुकाबला की करें तो बुमराह ने 70 T20 मुकाबला खेलते हुए 6 दिसंबर 27 के इकोनॉमी रेट के साथ 89 विकेट लिए हैं।