Tejal and Shafali Verma
6 6 6 6 6 6 6 6 4 4 4 4 4.....शेफाली वर्मा के सामने गेंदबाजों की फिर आई शामत, चौके-छक्के की हुई बरसात टीम ने बनाए 405 रन

Shafali Verma: भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ी जहां आईपीएल 2025 खेलने में व्यस्त हैं, वहीं भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर वीमेंस मल्टी डे चैलेंजर्स ट्रॉफी में हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी ग्रुप में बांटा गया है. इस दौरान टीम सी ने पहले ही दिन धमाल मचा दिया है.

टीम सी ने पहले ही दिन 9 विकेट गंवाकर 405 रन ठोक डाले और अपने पारी की घोषणा कर दी है. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम डी ने शानदार शुरुआत की है. टीम डी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट नुकसान के 29 रन बना लिया है और अब टीम सी से 376 रन से पीछे है.

हसबनीस के साथ मिलकर Shafali Verma ने गेंदबाजों की लगाई क्लास

टीम सी और टीम डी के बीच खेले गये इस मैच में टीम सी की कप्तान जेमिमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम सी की शुरुआत बेहद खराब रही टीम की ओपनर बल्लेबाज उमा छेत्री बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं, वहीं टी सरकार भी कुछ खास नही कर पाई और उन्हें भी जल्दी ही पवेलियन लौटना पड़ा.

इसके बाद टीम सी की कमान को शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और तेजल हसबनीस के साथ मिलकर टीम को संभाला और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. टीम डी के लिए घातक साबित हो रही शेफाली वर्मा को स्नेह राणा ने पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन तब तक शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अपना काम कर चुकी थीं. शेफाली वर्मा ने इस दौरान 104 गेंदों में 19 चौके की मदद से 108 रन बनाए.

तेजल हसबनीस ने खेली 169 रनों की तूफानी पारी

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के आउट होने के बाद टीम सी की पारी को तेजल हसबनीस ने संभाला. तेजल हसबनीस ने इस दौरान एक छोर से तेजी से रन बनाए और 185 गेंदों पर 169 रन ठोके, इस दौरान तेजल के बल्ले से 20 चौके और 6 छक्के निकले. शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद सुश्री दिब्यादर्शिनी ने तेजल का साथ दिया और इस दौरान उन्होंने 91 गेंदों पर 67 रन.

इन खिलाड़ियों की बदौलत ही टीम सी ने 9 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए. जहां शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और तेजल हसबनीस के बीच 86 रन की साझेदारी हुई. वहीं तेजल हसबनीस ने सुश्री के साथ मिलकर 124 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 400 रनों के पार पहुंचाया.

टीम सी ने जब 405 रनों पर पारी की घोषणा की, तो टीम डी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. टीम डी के लिए गोंगाडी त्रिशा और नंदिनी कश्यप ने पारी की शुरुआत किया है. इन दोनों के बीच अब तक 29 रनों की साझेदारी हुई है. इस दौरान त्रिशा 26 और नंदिनी कश्यप 3 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

ALSO READ: मेरे 97 रन नहीं, इस गेंदबाज की वजह से मिली, रोमांचक जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बयान से जीता करोड़ फैस का दिल