Posted inक्रिकेट, न्यूज

SBI खाता धारकों के लिए आई बुरी खबर, अगर नही कराते हैं ये काम तो आपका भी खाता हो जाएगा बंद

SBHI Accounts
SBI खाता धारकों के लिए आई बुरी खबर, अगर नही कराते हैं ये काम तो आपका भी खाता हो जाएगा बंद

SBI Accounts Holder updates: आज के समय में देश भर में ज्यादातर लोग के बैंक में अकाउंट है। सभी बैंक समय-समय पर अपने नियमों में बदालव करती रहती है। अगर लोगों को इन नियमों के बारे में जानकारी नही होती है तो वह बड़ी परेशानी में भी फंस जाते है।

एक बार फिर से हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में अपने खाता धारकों को इस बारे में जानकारी दी है कि अगर किसी भी खाताधारक ने बीते एक या फिर दो साल से अपने खाते से लेन देन नही किया है या फिर अपने खाते कि E-KYC नही कराई है, तो ऐसे में आपको जल्द से जल्द E-KYC करा लेने होगी अगर आप ऐसे नही करते हैं, तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।

निष्क्रिय खातों की है बैंक स्टाफ को चिंता

दरअसल हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के आधिकारियों ने हाल ही में एक जांच करने पर यह पाया कि उनके बैंक में आज के समय में लाखों ऐसे खाते हैं, जिसमें राशि तो जामा है, लेकिन उनसे कोई भी अदान प्रदान नही हो रहा है। जो कि बैंक के लिए काफी ज्यादा परेशानी का कारण है।

इसी के साथ ही सबसे ज्यादा गौर करने वाली यह है कि इन खातों के साथ फ्रॉड होने का सबसे ज्यादा खतरा है। इसलिए बैंक का कहना है कि यह खाता धारक को जल्द से जल्द अपने खाते की KYC करा लेना चाहिए।

आसन तारीके से कर सकते हैं SBI बैंको में E-KYC

अगर मौजूदा समय में  अगर आपने भी अपने खाते कि E-KYC नही कराई है तो जल्द से जल्द करा लें, ऐसे अगर आप KYC करा लेते हैं, तो आपका का खाता पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा। इसस आपके साथ कोई भी फ्रॉड नही कर सकता है।

आप जो भी पैसा अपने खाते में जमा करेंगे वह पूरी तरह से सेव रहेगा। अगर आपका अकाउंट कोई हैक करने की कोशिश करता है, तो ऐसे में वह आपके नंबर पर आने वाली OTP के बिना कुछ भी नही कर सकता है।

SBI खाता धारको को मिलेगी पूरा सेवा

अगर आप अपने खाते की E-KYC करना चाहते है और आपको इसके बारे में जानकारी नही है तो ऐसे में आप अपने ब्रांच में जा कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।

इसके लिए सभी बैंकों (SBI) ने अपनी ब्रांच में एक अलग से काउंडर जोड़ दिया है, जहां पर आप इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। E-KYC के लिए लगने वाले दस्तावेज के लिए भी आप जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

ALSO READ: घर में रख सकते हैं इतना कैश, जानिए क्या है इनकम टैक्स का नियम, वरना आप पर भी हो सकती है कार्यवाही

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...