Team Announce : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज अपने अंतिम पड़ाव की ओर आ चुकी है। वही इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक देखने को मिला। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी पड़ती हुई। Team को लेकर के सोशल मीडिया पर फैंस जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ Team में मौका नहीं मिला था। उनको लेकर के अब अच्छी खबर सामने आई है यह तीनों ही खिलाड़ी जल्द भी Team के साथ जुड़ने वाले हैं।
इस Team के साथ जुड़ेंगे सरफराज खान
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सरफराज खान का चयन दिलीप ट्रॉफी 2025 की वेस्ट जोन Team में किया गया है। उनके साथ ही मुंबई के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर यशस्वी जयसवाल श्रेयस अय्यर जैसे कई सारे खिलाड़ियों को वेस्ट जॉन की टीम में जगह मिली है। बताते हैं कि दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है हालांकि इस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबले 4 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होगा कुल मिलाकर 6 टीम में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली है। वेस्ट जोन टीम की कमान शार्दुल ठाकुर संभालते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड दौरे से बाहर किए गए थे शार्दुल ठाकुर
भारतीय सिलेक्टर्स ने जहां इंग्लैंड दौरे के लिए सरफराज खान को टीम से ड्रॉप किया गया था कि वही घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड के बावजूद 27 साल के इस खिलाड़ी को इस खिलाड़ी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इस सिरी से ड्रॉप होने के बाद सरफराज ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। हालांकि अब एक बार फिर से दिलीप ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन लेकर सरफराज टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे सरफराज
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्टर्न टीम की कमान 33 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को सौंप गई है। श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मां है तो वह एसीसी एशिया कप 2025 का हिस्सा बन सकते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद श्रेयस के पास दिलीप ट्रॉफी में बल्लेबाजी करने का एक शानदार मौका मौजूद है।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की पूरी टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान, मुंबई), यशस्वी जयसवाल (मुंबई), आर्या देसाई (गुजरात), हार्विक देसाई (विकेटकीपर, सौराष्ट्र), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात), सौरभ नवाले (विकेटकीपर, गुजरात), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियन (मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र), तुषार देशपांडे (मुंबई), अरज़ान नागवासवाला (गुजरात)।